Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

T20I में भी नंबर 1 होने के बेहद करीब पहुंची भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना को करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग, नंबर 1 रैंकिंग की ओर अग्रसर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Smriti Mandhana

WD Sports Desk

, मंगलवार, 1 जुलाई 2025 (15:31 IST)
भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में शतक लगाने का इनाम मिला है, जो उन्हें आईसीसी महिला टी20 बल्लेबाजों की अपडेट की गई रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंचाता है।नंबर 1 रैंक वाली वनडे बल्लेबाज मंधाना ने हाल ही में नॉटिंघम में 112 रनों की शानदार पारी खेलकर इंग्लैंड को धूल चटा दी, जिससे बाएं हाथ की इस बल्लेबाज को टी20 बल्लेबाजों की नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गई।इससे मंधाना को करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 771 अंक मिल गई है और वह टी20 बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर मौजूद नंबर 1 खिलाड़ी बेथ मूनी से 23 अंक पीछे हैं।

भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा इंग्लैंड के खिलाफ उसी मैच में 20 रन की पारी के बाद एक स्थान ऊपर उठकर 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि उनकी साथी हरलीन देओल 43 रन की तेज पारी के बाद 86वें स्थान पर बल्लेबाजों की रैंकिंग में वापस आ गई हैं।इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल ने नॉटिंघम में खेले गए मैच में तीन विकेट लिए और दाएं हाथ की यह लंबी गेंदबाज टी20 गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में दो स्थान ऊपर उठकर अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं।
पाकिस्तान की स्पिनर सादिया इकबाल टी20 गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर बनी हुई हैं, लेकिन शीर्ष 10 खिलाड़ियों के बीच केवल 44 रेटिंग अंकों का अंतर है।वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के अंतिम मैच में भी उनके कई खिलाड़ियों ने ताजा रैंकिंग में जगह बनाई है। प्रोटियाज की युवा खिलाड़ी मियान स्मिट ने उस मैच में अर्धशतक जड़ने के बाद टी20 बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष 100 से बाहर से छलांग लगाकर 76वें स्थान पर पहुंच गई हैं। दक्षिण अफ्रीका की पूर्व कप्तान सुने लुस को भी फायदा हुआ है, जो केव हिल मैच में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छे प्रदर्शन के बाद टी20 ऑलराउंडरों की सूची में नौ पायदान की छलांग लगाकर 31वें स्थान पर पहुंच गई हैं।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अभिमन्यु को मिलेगा सुनहरा मौका? कितने स्पिनर उतारेंगे? जानिए दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI की बड़ी तस्वीर