Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

119 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में अपना जलवा दिखा चुकीं मंधाना को ICC ने वनडे और टी20 में दी जगह

Advertiesment
हमें फॉलो करें 119 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में अपना जलवा दिखा चुकीं मंधाना को ICC ने वनडे और टी20 में दी जगह
, मंगलवार, 17 दिसंबर 2019 (14:54 IST)
दुबई। भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की साल की एकदिवसीय और टी20 टीम में शामिल किया गया है। 
 
एकदिवसीय टीम में मंधाना के साथ झूलन गोस्वामी, पूनम यादव और शिखा पांडे को भी जगह मिली है जबकि और टी20 टीम में उनके साथ हरफनमौला दीप्ति शर्मा है। 
 
23 साल की मंधाना ने 51 एकदिवसीय और 66 टी20 अंतरराष्ट्रीय के अलावा 2 टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने एकदिवसीय और टी20 में 3476 रन बनाए है। 
webdunia
इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 148 रन की पारी खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना गया। 
 
ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी को साल की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय खिलाड़ी चुनी गई है। इस हरफनमौला खिलाड़ी के नाम 2019 में 73.50 की औसत से 441 रन बनाने के अलावा 13.52 की औसत से 21 विकेट भी है। 
 
ऑस्ट्रेलिया की ही मेग लैनिंग को एकदिवसीय और टी 20 दोनों टीमो का कप्तान चुना गया है। पेरी को इसके साथ ही सभी प्रारूप को मिलाकर दिए जाने वाले रशेल हेहोई-फ्लिंट पुरस्कार (साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर) के लिए चुना गया। 
 
वर्ष के उभरती हुई क्रिकेटर का पुरस्कार थाईलैंड की चानिडा सुथिरयुंग को दिया गया। 26 साल की इस तेज गेंदबाज ने इस साल आईसीसी महिला टी20 विश्व कप क्वालीफायर में 12 विकेट लिए थे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

72 विकेट लेने वाले जैमीसन Boxing Day Test में पीटर सिडल को देंगे टक्कर