Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

WATCH : मैच के दौरान मैदान में घुसा सांप, दिनेश कार्तिक ने कहा 'मुझे लगा नागिन तो बांग्लादेश में है'

हमें फॉलो करें WATCH : मैच के दौरान मैदान में घुसा सांप, दिनेश कार्तिक ने कहा 'मुझे लगा नागिन तो बांग्लादेश में है'
, मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (15:41 IST)
Lanka Premier League 2023 Snake Video : फ्रेंचाइजी लीग इन दिनों काफी लोकप्रिय  है और श्रीलंका ने भी लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) नाम से एक लीग शुरू की थी, इसकी शुरुआत 2020 में हुई थी और इस साल इसका चौथा सीजन खेला जा रहा है। इसी प्रीमियर की टीम ग्लेडियेटर्स और दांबुला ऑरा (Galle Titans और Dambulla Aura) के बीच खेले जा रहे मैच में एक अप्रत्याशित मेहमान मैदान पर आ गया जिसके कारण खेल रोकना पड़ा। हमने पक्षियों, बिल्लियों और कुत्तों को मैदान पर अप्रत्याशित रूप से आते देखा है लेकिन इस मैच में एक जहरीला सांप मैदान पर आ गया था जिसकी वजह से मैच को थोड़ी देर रोका गया। ग्राउंड स्टॉफ ने जल्दी से मैदान में आकर सांप को बाहर किया था।
मैच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है और इसी के साथ वायरल हो रहा है उस खिलाड़ी का ट्वीट जिसने निदहास ट्रॉफी का फाइनल एक रोमांचक अंदाज में खत्म किया था।
भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने लंका प्रीमियर लीग के मैच के दौरान मैदान सांप घुसने पर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा ‘नागिन वापस आ गई है, मुझे लगा कि यह बांग्लादेश में है। इसके अलावा उन्होंने हेशटेग में नागिनडांस भी लिखा।’
उन्होंने इस वाकये को उस मैच से जोड़ते हुए ट्वीट किया था इसलिए यह काफी चर्चा में है और तेजी से वायरल भी हो रहा है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशियाई खेलों में पहली बार इस खेल में हिस्सा लेगा भारत, चीन जाएगी महिला टीम