Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

सोनी इंडिया को आठ वर्षों के लिए एसीसी मीडिया अधिकार प्राप्त हुए

हमें फॉलो करें अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

WD Sports Desk

, शनिवार, 23 नवंबर 2024 (15:33 IST)
‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI)’ ने 2024 से 2031 तक सभी एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) टूर्नामेंटों के लिए विशेष मीडिया अधिकार हासिल कर लिए हैं। एसीसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नए समझौते के तहत एसपीएनआई (कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड) के पास पुरुष और महिला एशिया कप, अंडर-19 एशिया कप और इमर्जिंग टीमों की एशिया कप के सभी सत्रों को प्रसारित करने का विशेष अधिकार होगा।

यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस सौदे में टेलीविजन, डिजिटल और ‘ऑडियो’ मंचों को शामिल किया गया है जिससे टूर्नामेंटों की व्यापक पहुंच सुनिश्चित होगी।

उन्होंने बताया, ‘‘ इस साझेदारी के लिए पिछले चक्र की तुलना में 70% मूल्य वृद्धि हुई है। यह एसीसी टूर्नामेंटों, विशेष रूप से एशिया कप की बढ़ती वैश्विक लोकप्रियता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।’’
webdunia

एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कहा, ‘‘एशिया कप क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को एक साथ लाकर उत्कृष्टता कायम करने में सफल रहा है। हमारे नए मीडिया साझेदार के रूप में ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया’ के साथ हम विश्व स्तरीय कवरेज और दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए एक शानदार अनुभव प्रदान करने की उनकी क्षमता को लेकर आश्वस्त है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अधिकार मूल्य में पर्याप्त वृद्धि एसीसी को विशेष रूप से सहयोगी देशों के लिए जमीनी स्तर के कार्यक्रमों, बुनियादी ढांचे के विकास और प्रतिभा पहचान के लिए जरूरी संसाधनों को शामिल करने में सक्षम बनाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह सहयोग पूरे एशिया में क्रिकेट के निरंतर विकास को बढ़ावा देगा और इसके जीवंत भविष्य को सुनिश्चित करेगा।’’

एसपीएनआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बनर्जी ने अगले आठ वर्षों में भारत-पाकिस्तान मैचों सहित एसीसी टूर्नामेंटों के प्रसारण को लेकर उत्साह व्यक्त किया।बनर्जी ने कहा, ‘‘हम अगले आठ वर्षों तक अपने दर्शकों के लिए रोमांच से भरपूर मैचों के साथ टूर्नामेंटों को लाकर खुश हैं, जिसमें भारत और पाकिस्तान के मैच भी शामिल होंगे।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हिली से छिनी कप्तानी, भारत के खिलाफ यह होगी कप्तान