Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सौरव गांगुली का बीसीसीसीआई अध्यक्ष बनने से इनकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें सौरव गांगुली का बीसीसीसीआई अध्यक्ष बनने से इनकार
कोलकाता , बुधवार, 4 जनवरी 2017 (17:58 IST)
कोलकाता। पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को  इससे इनकार किया कि वह बीसीसीआई में अध्यक्ष बनने के प्रबल दावेदार हैं।

बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी के सुझाव को खारिज करते हुए गांगुली ने कहा, 'मेरा नाम गैरजरूरी रूप से सामने आ रहा है। मैं क्वालीफाई नहीं करता। मैंने सिर्फ एक साल पूरा किया है (कैब अध्यक्ष के रूप में) और दो और साल बचे हैं। मैं इसकी दावेदारी में नहीं हूं।' 
 
यह पूछने पर कि क्या कैब लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करेगा, गांगुली ने कहा कि संघ के पास उच्चतम न्यायालय के आदेशों को मानने के अलावा कोई चारा नहीं है। गांगुली ने कहा कि कैब 22 जनवरी को ईडन गार्डन्स में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे के आयोजन के बाद ही आम सभा की विशेष बैठक करेगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी के मंत्री ने की क्रिकेट में आरक्षण की मांग