Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत दौरे पर 5 साल बाद यह खिलाड़ी टी-20 टीम में शामिल किया दक्षिण अफ्रीका ने, बेबी एबी को नहीं मिली जगह

हमें फॉलो करें भारत दौरे पर 5 साल बाद यह खिलाड़ी टी-20 टीम में शामिल किया दक्षिण अफ्रीका ने, बेबी एबी को नहीं मिली जगह
, बुधवार, 18 मई 2022 (08:13 IST)
जोहानिसबर्ग:दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ नौ जून से शुरू होने वाली पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिये ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में नया चेहरा अपनी टीम में शामिल किया है जबकि वायने पर्नेल की पांच साल बाद वापसी हुई है। दक्षिण अफ्रीका ने भारत दौरे के लिये तेम्बा बावुमा की अगुवाई में 16 सदस्यीय टीम चुनी है। दक्षिण अफ्रीका पिछले साल आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा।

इक्कीस वर्षीय स्टब्स ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के टी20 चैलेंज में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। उन्होंने सात पारियों में 293 रन बनाये थे, जिसमें 23 छक्के शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 183.12 था।
वह जिम्बाब्वे दौरे के लिये दक्षिण अफ्रीका की ‘ए’ टीम का भी हिस्सा थे जिसके बाद उन्हें मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग के लिये मुंबई इंडियन्स ने अपनी टीम में शामिल कर दिया था।

कूल्हे की चोट से उबरने वाले तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया तथा बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स और हेनरिक क्लासेन को भी टीम में लिया गया है। नोर्किया अभी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे हैं।
पर्नेल ने भी 2017 में बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीकी टी20 टीम में वापसी की है।

केशव महाराज और टी20 रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज तबरेज शम्सी के अलावा दक्षिण अफ्रीकी टीम में आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ी जैसे क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रासी वान डर डूसेन और मार्को यानसेन भी शामिल हैं।

दक्षिण अफ़्रीका के चयनकर्ता विक्टर पिटसांग ने कहा, 'यह वह प्रोटियाज़ टीम है जिसे हमने लंबे समय से नहीं देखा है। आईपीएल में खेलने से खिलाड़ियों को ऊर्जा मिली है और अब वह इसका इस्तेमाल आगामी सीरीज़ में कर सकते हैं और उन परिस्थतियों का फ़ायदा उठा सकते हैं जहां वह पहले से मौजूद हैं। नोर्त्जे भी अब टीम में वापस आ चुके हैं। राष्ट्रीय चयनकर्ता पैनल और मैं टीम को मैदान पर उतरता देखने के लिए उत्साहित हैं।' टीम के कोच मार्क बाउचर होंगे, जिनका कार्यकाल 2023 तक है।

आईपीएल खेल रहे दो ही दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी फ़ाफ़ डुप्लेसी और डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में जगह नहीं मिली है। डुप्लेसी पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वह सफ़ेद गेंद क्रिकेट के लिए उपलब्ध हैं।
webdunia

नहीं मिली बेबी एबी को जगह

हालांकि उन्हें चुना नहीं गया है। वह अभी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान हैं और यहां रन बनाने के मामले में सातवें नंबर पर हैं। ब्रेविस ने अंडर 19 विश्व कप में प्रसिद्धि पाई थी और उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा था। उन्होंने आईपीएल में छह मैच खेले और पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ 25 गेंद में 49 रनों की प्रभावित करने वाली पारी खेली, लेकिन उन्हें हरी जर्सी के लिए अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा।

पांच मैचों की टी20 श्रृंखला नौ जून को नयी दिल्ली में शुरू होगी।  इसके बाद कटक (12 जून), विशाखापत्तनम (14 जून), राजकोट (17 जून) और बेंगलुरू (19 जून) में मैच खेले जाएंगे।

भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका टी20 टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, वायने पर्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी , ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डर डुसेन, मार्को यानसेन।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लखनऊ की नजर प्लेऑफ पर तो कोलकाता की नजर जीवित रहने पर