केपटाउन। श्रीलंका के मध्यम तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा (122 रन पर छह विकेट) ने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन मंगलवार को 392 रन पर रोक दिया।
दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 297 रन से आगे खेलना शुरू किया। क्विंटन डी काक 68 और काइल एबोट 16 रन पर नाबाद थे। एबोट अपने कल के ही स्कोर पर लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरात का शिकार बन गए। डीकाक ने अपनी पारी आगे बढ़ाते हुए 124 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 101 रन बनाए।
डी काक का यह तीसरा टेस्ट शतक था और इसके साथ ही उन्होंने अपने 1000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए । वेर्नोन फिलेंडर ने 20 और 10वें नंबर के बल्लेबाज केशव महाराज ने नाबाद 32 रन बनाए । दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 116 ओवर में 392 रन पर सिमटी।
कुमारा ने 25 ओवर में 122 रन देकर छह विकेट हासिल किए। सुरंगा लकमल ने 93 रन पर दो विकेट और रंगना हेरात ने 57 रन पर दो विकेट लिए। (वार्ता)