Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

द.अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 1-1 से बराबरी की

Advertiesment
हमें फॉलो करें द.अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 1-1 से बराबरी की
, सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 (22:05 IST)
पोर्ट एलिजाबेथ। कप्तान क्विंटन डी कॉक (70) रन की अर्द्धशतकीय पारी और तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी (41 रन पर 3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को रविवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में 12 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। 
 
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डी कॉक के 47 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 70 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 56 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के के सहारे नाबाद 67 रन बनाए लेकिन उनकी यह पारी भी ऑस्ट्रेलिया को जीत नहीं दिला सकी। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन बनाए। डी कॉक को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 
 
दक्षिण अफ्रीका की पारी में रेसी वान डेर डुसेन ने 37, फाफ डू प्लेसिस ने 15 और रीजा हेनड्रिक्स ने 14 रन बनाए जबकि डेविड मिलर 11 और पिट वान बिलजॉन 7 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से केन रिचर्डसन ने 21 रन देकर 2 विकेट, पैट कमिंस ने 31 रन और एडम जम्पा ने 37 रन देकर 1-1 विकेट लिया। 
 
ऑस्ट्रेलिया की पारी में वॉर्नर की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी के अलावा स्टीव स्मिथ ने 29, कप्तान आरोन फिंच ने 14 और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 14 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनगिदी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए और उनके अलावा कैगिसो रबाडा ने 27 रन, एनरिच नोर्त्जे ने 24 रन तथा ड्वेन प्रिटोरियस ने 29 रन देकर 1-1 विकेट लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राष्ट्रीय टेलेंट हंट टेबल टेनिस में प्रिया, संप्रति, आदर्श और सार्थ अगले दौर में