Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दक्षिण अफ्रीका ने चार दिन का टेस्ट दो दिन में जीता

हमें फॉलो करें दक्षिण अफ्रीका ने चार दिन का टेस्ट दो दिन में जीता
, बुधवार, 27 दिसंबर 2017 (23:15 IST)
पोर्ट एलिजाबेथ। पोर्ट एलिजाबेथ। दक्षिण अफ्रीका ने अपने गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन से जिम्बाब्वे से चार दिन का पहला ऐतिहासिक दिन-रात्रि का टेस्ट मैच मात्र दो दिन में बुधवार को पारी और 120 रन से जीत लिया।


दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी कल नौ विकेट पर 309 रन पर घोषित की थी। मेजबान टीम ने फिर जिम्बाब्वे को पहली पारी में 30.1 ओवर में 68 रन पर और दूसरी पारी में 42.3 ओवर में 121 रन पर निपटा दिया।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स ने पहले दिन अंतिम सत्र में अपनी पारी घोषित कर दी थी जबकि  जिम्बाब्वे ने दिन की समाप्ति तक अपनेचार विकेट मात्र 30 रन तक गंवा दिए थे।

जिम्बाब्वे के शेष छह विकेट आज मात्र 38 रन जोड़कर निपट गए। मोर्न मोर्कल ने 11 ओवर में 21 रन देकर पांच विकेट झटक लिए। दूसरी पारी में जिम्बाब्वे ने कुछ संघर्ष किए लेकिन उसका बोरिया बिस्तर 121 रन पर बंध गया। इस बार केशव महराज ने 59 रन पर पांच विकेट लिए।

जिम्बाब्वे के लिए पहली पारी में काइल जार्विस ने सर्वाधिक 23 और दूसरी पारी में क्रैग इरविन  ने सर्वाधिक 23 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की पारी में शतक बनाने वाले ऐडन मरक्राम को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्टुअर्ट ब्रॉड को आलोचकों से कोई शिकायत नहीं