Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दक्षिण अफ्रीका की लड़कियों ने भी किया कमाल, इंडीज से जीती वनडे सीरीज

दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 166 रनों से हराया और सीरीज भी जीती

Advertiesment
हमें फॉलो करें South Africa

WD Sports Desk

, बुधवार, 18 जून 2025 (13:50 IST)
SAvsWI तेजमिन ब्रिट्स (101) की शतकीय, कप्तान लॉरा वुलफार्ट (75) की शानदार पारियों के बाद एम क्लास (चार विकेट), एन म्लाबा और एनरी डर्कसन (दो-दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने वर्षा बाधित तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को (डीएलएस पद्धति) से 166 रनों से हरा दिया। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। तेजमिन ब्रिट्स को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘Player of the match and Series’ से नवाजा गया।

वेस्टइंडीज की महिला टीम ने मंगलवार रात खेले गये मुकाबले में टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए तेजमिन ब्रिट्स और कप्तान लॉरा वुलफार्ट की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 184 रन जोड़े। 27वें ओवर में ऐफी फ्लेचर ने तेजमिन ब्रिट्स को आउटकर वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई।

तेजमिन ब्रिट्स ने 91 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली। फ्लेचर का अगला शिकार लॉरा वुलफार्ट (75) रन बनी। इसके बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाजी आक्रमण के आगे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके। नोंडुमिसो शंगासे (नौ), सुने लुस (चार), सिनालो जाफ्टा (11) और एनरी डर्कसन (12) रन बनाकर आउट हुई। बारिश के कारण खेल रोके जाने के समय दक्षिण अफ्रीका ने 45.5 ओवरों में छह विकेट पर 278 रन बना लिये थे। मैरीजान कैप्प (34) और क्लोई ट्राइऑन (10) रन बनाकर नाबाद रही।
वेस्टइंडीज की ओर से ऐफी फ्लेचर ने तीन विकेट लिये। जे. क्लैक्सटन हैली मैथ्यूज और आलिया ऑलेन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

बारिश के बाद डीएलएस पद्धति के तहत मिले नए लक्ष्य का पीछा उतरी वेस्टइंडीज की महिला टीम दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे शुरुआत से ही संघर्ष रही वेस्टइंडीज ने 29 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गवां दिये। वेस्टइंडीज के लिए जे. क्लैक्सटन ने 32 गेंदों में 43 रन बनाये। आलियाह एलीने ने 49 गेंदों में 32 रन जोड़े। शमैन कैंपबेल (12) रन बनाकर आउट हुई।

दक्षिण अफ्रीका की सटीक गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की पूरी टीम 27.5 ओवर में 121 के स्कोर पर ढ़ेर हो गई। इसी साथ दक्षिण अफ्रीका ने 166 रनों से मुकबला और 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एम क्लास ने छह ओवर में 25 रन देरकर चार विकेट लिये। एन म्लाबा ने सात ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिये और एनरी डर्कसन ने पांच गेंदों में एक रन देकर दो विकेट झटके। मैरीजान कैप्प ने एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ENGvsIND टेस्ट सीरीज देगी ECB को एशेज जितनी करोड़ो की कमाई