Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गौतम और श्रीसंत के बीच हुई गंभीर लड़ाई, मामला बड़े पैमाने पर पहुंचा

हमें फॉलो करें गौतम और श्रीसंत के बीच हुई गंभीर लड़ाई, मामला बड़े पैमाने पर पहुंचा
, गुरुवार, 7 दिसंबर 2023 (13:29 IST)
Image Source : Instagram

Gautam Gambhir Sreesanth Fight : इस वक़्त पूर्व खिलाडियों के बीच लीजेंड्स लीग (Legends League) चल रही है और बुधवार को सूरज में गुजरात जाएंट्स (Gujrat Giants) और इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) के बीच एलिमिनेटर मैच खेला गया, जहां इंडियन लीजेंड गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और श्रीसंत (Sreesanth) के बीच जुबानी जंग हुई और मैच के बाद श्रीसंत ने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कहा कि गौतम ने उनसे वो बातें कहीं जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए।

गंभीर इंडिया कैपिटल्स के कप्तान हैं और श्रीसंत गुजरात के गेंदबाज हैं, मैच के बीच में श्रीसंत दूसरे ओवर में एक छक्का और एक चौका खाने के बाद गंभीर को काफी देर तक घूरते रहे। श्रीसंत ने कहा कि वह इस घटना से इतने परेशान हैं कि उन्हें यह वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पड़ा। 
 
विराट की बात जब आती है तो टॉपिक बदल देते हैं
सबसे पहले श्रीसंत ने वीडियो (Sreesanth Instagram Video) अपलोड करते हुए कहा कि वह गौतम गंभीर द्वारा कही गई बातों को नहीं बता सकते, उन्होंने यह भी बताया कि गौतम गंभीर सभी के लिए अपमानजनक हैं, यहां तक ​​कि सीनियर खिलाड़ियों के लिए भी और जब भी विराट कोहली का विषय आता है तो गौतम गंभीर विषय बदल देते हैं। उन्होंने कहा कि वे वीरेंद्र सेहवाग की भी इज़्ज़त नहीं करते। 
 
गौतम ने मुझे 'Fixer' कहकर बुलाया
जब लोग यह सोच रहे थे कि गौतम ने श्रीसंत को ऐसा क्या कह दिया जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर आकर बताना पड़ा, तब वह गुरुवार सुबह इंस्टाग्राम पर लाइव आए (Sreesanth Live Instagram) और कहा कि कई चैनल उनसे पूछ रहे थे कि वास्तव में क्या हुआ था और गौतम गंभीर ने उनसे क्या कहा था। उन्होंने कहा कि मैं एक बार लाइव आकर सब साफ कर दूं और सबको बता दूं कि उन्होंने मुझे फिक्सर कहा, उन्होंने कहा कि मौखिक लड़ाई के बीच उन्होंने कुछ भी नहीं कहा था लेकिन गौतम गंभीर ने उन्हें बार-बार फिक्सर कहा।
आखिर दोनों के बीच हुआ क्या?
इस मैच में गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात के लिए गौतम किर्क एडवर्ड्स (Kirk Edwards) के साथ ओपनिंग करने आए, गौतम ने 30 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली, और इस पारी में गौतम ने श्रीसंत को कुछ चौके और छक्के भी लगाए, इस वीडियो में ऐसा लग रहा था जैसे श्रीसंत ने कुछ सेकंड के लिए गौतम को घूर कर देखा और कहा उनसे कुछ और जवाब में गौतम गंभीर ने भी कुछ कहा. और उन्हें रोकने के लिए अंपायर और अन्य खिलाड़ियों को आना पड़ा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहाड़ जैसे लक्ष्य तक नहीं पहुच पाया भारत, इंग्लैंड ने 38 रनों से हराया