Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फाफ डु प्लेसी टी20 विश्व कप से पहले कर सकते हैं वापसी

हमें फॉलो करें फाफ डु प्लेसी टी20 विश्व कप से पहले कर सकते हैं वापसी
, बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (18:08 IST)
Faf du Plessis International Comeback :  दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसी ने संकेत दिया है कि वह अगले साल होने वाले T-20 World Cup से पहले International Cricket में वापसी कर सकते हैं ।
 
डुप्लेसी ने कहा कि वह South Africa के सफेद गेंद के कोच Rob Walter से पिछले कुछ समय से संपर्क में हैं ।
 
उन्होंने आखिरी बार टी20 मैच 2020 में खेला था जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी मैच फरवरी 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेला था ।
उन्होंने Abu Dhabi T10 league के प्रसारक से कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौट सकता हूं । हम पिछले कुछ समय से इस पर बात कर रहे हैं । मैने नये कोच से इस पर बात की है । अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में संतुलन देखना होगा ।’’
 
डुप्लेसी ने दुनिया भर की टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन किया है । उन्होंने इस साल IPL में Royal Challengers Banglore (RCB) के लिए 14 मैचों में 730 रन बनाए और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे ।
 
उन्होंने 2014 और 2016 T-20 World Cup में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की लेकिन White Ball Cricket से आधिकारिक तौर पर संन्यास नहीं लेने के बावजूद उनका पिछले दो टूर्नामेंटों में चयन नहीं हुआ ।
 
वाल्टर ने सोमवार को कहा था कि Faf du Plessis, Quinton De Kock और Rilee Rossouw का टी20 विश्व कप में चयन हो सकता है ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रवि बिश्नोई बने दुनिया के नंबर 1 T20 गेंदबाज