Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उस्मान ख्वाजा ने वार्नर की आलोचना करने वाले मिचेल जॉनसन की ली क्लास

हमें फॉलो करें उस्मान ख्वाजा ने वार्नर की आलोचना करने वाले मिचेल जॉनसन की ली क्लास
, मंगलवार, 5 दिसंबर 2023 (13:46 IST)
Usman Khawaja's reply to Mitchell Johnson : आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) द्वारा डेविड वॉर्नर (David Warner) की आलोचना बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के गले नहीं उतरी है और उन्होंने अगले साल जनवरी में सिडनी में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे इस सलामी बल्लेबाज का बचाव किया है। 
 
'The West Australian’ अखबार में अपने कॉलम में जॉनसन ने पाकिस्तान के खिलाफ 14 दिसंबर से पर्थ में शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम में वॉर्नर के चयन पर सवाल उठाए हैं ।
 
उन्होंने लिखा कि अपने फॉर्म के आधार पर 37 वर्ष के वॉर्नर टीम में जगह पाने के हकदार नहीं हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 2018 में हुए ‘सैंडपेपर कांड’ (2018 Sandpapaer Scandal) में भी अपनी भूमिका की पूरी जिम्मेदारी नहीं ली है।
Mitchell Johnson ने लिखा था उनका मानना ​​है कि सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर वीरतापूर्ण विदाई के हकदार नहीं हैं।
 
Mitchell Johnson ने लिखा "पांच साल हो गए हैं और डेविड वॉर्नर को अभी भी गेंद से छेड़छाड़ कांड का सच पता नहीं चला है। अब जिस तरह से वह बाहर जा रहे हैं वह उसी अहंकार और हमारे देश के प्रति अनादर पर आधारित है।
 
“जैसा कि हम डेविड वार्नर की विदाई श्रृंखला की तैयारी कर रहे हैं, क्या कोई मुझे बता सकता है कि ऐसा क्यों है? एक संघर्षरत टेस्ट ओपनर को अपनी सेवानिवृत्ति की तारीख खुद ही क्यों घोषित करने का हक़ है? और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े घोटालों में से एक के केंद्र में रहने वाले खिलाड़ी को हीरो की तरह विदाई क्यों दी जानी चाहिए?
 
“वार्नर निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान नहीं हैं और इस मामले में कभी भी इसके लायक नहीं हैं। वास्तव में, उन्होंने अपना करियर आजीवन नेतृत्व प्रतिबंध के तहत समाप्त किया।
 
“हां, उनका समग्र रिकॉर्ड अच्छा है और कुछ लोग कहते हैं कि वह हमारे महानतम सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनके पिछले तीन साल सामान्य रहे.."
 
ख्वाजा ने वॉर्नर और स्टीव स्मिथ का बचाव किया है जो उस समय आस्ट्रेलिया के कप्तान थे।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ वॉर्नर और स्मिथ मेरी नजर में हीरो हैं । उन्होंने खराब समय में एक साल क्रिकेट नहीं खेली । कोई भी परफेक्ट नहीं होता । मिचेल जॉनसन भी नहीं हैं ।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ अगर कोई कहता है कि डेविड वॉर्नर या सैंडपेपर कांड में शामिल कोई और भी हीरो नहीं है तो मैं उससे इत्तेफाक नहीं रखता क्योंकि वे अपनी सजा भुगत चुके हैं । एक साल लंबा समय होता है ।’’
2018 ऑस्ट्रेलियाई बॉल-टेम्परिंग कांड क्या है? (2018 Sandpaper Scandal)
2018 Australian ball-tampering scandal, जिसे सैंडपेपरगेट कांड के रूप में भी जाना जाता है, ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से जुड़ा एक क्रिकेट धोखाधड़ी घोटाला था। मार्च 2018 में, केप टाउन के न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान, Cameron Bancroft को TV कैमरों ने गेंद को उड़ान में स्विंग कराने के लिए सैंडपेपर के साथ एक तरफ से खुरदरा करने की कोशिश करते हुए पकड़ा था।
 
यह घटना 5 साल पहले हुई थी जब स्टीव स्मिथ के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही थी और कैमरन बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) गेंद पर सैंडपेपर (Sandpaper) का एक टुकड़ा रगड़ते हुए कैमरे में कैद हुए थे।
 
बाद में, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और बैनक्रॉफ्ट ने स्वीकार किया कि यह पूर्व-निर्धारित था और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इन तीनों ने अपराध स्वीकार कर माफ़ी मांगने के लिए प्रेस को संबोधित किया था जहाँ स्टीव स्मिथ और वार्नर पत्रकारों से बात करते हुए रो पड़े थे।
 
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है (Australia Squad against Pakistan)
 
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, लांस मॉरिस, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Hypocrisy की भी सीमा होती है, Mohammad Kaif बने क्रिकेट फैन्स का नया निशाना