Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान और चयन समिति के प्रमुख जयसूर्या पर भ्रष्टाचार का आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें पूर्व श्रीलंकाई कप्तान और चयन समिति के प्रमुख जयसूर्या पर भ्रष्टाचार का आरोप
, सोमवार, 15 अक्टूबर 2018 (17:26 IST)
कोलंबो। पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेट कप्तान और चयन समिति के प्रमुख सनत जयसूर्या पर सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में जांच में असहयोग करने का आरोप लगाया।
 
 
आईसीसी ने जयसूर्या को 2 मामलों में भ्रष्टाचार नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया है। वैश्विक संस्था ने जारी बयान में बताया कि जयसूर्या पर एसीयू ने जांच में देरी करने या बाधा डालने तथा गलत दस्तावेज और जानकारी देने, तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने जैसे दो मामलों का दोषी पाया है। 
 
आईसीसी ने कहा, पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर एवं मौजूदा चयनकर्ता प्रमुख जयसूर्या को इन नियमों के उल्लंघन के तहत सजा का पात्र माना जाता है। उन्होंने कहा, नियम 2.4.6 के तहत एसीयू द्वारा भ्रष्टाचार की जांच में सहयोग न करने या बिना किसी वजह उससे मना करने के लिए जयसूर्या को दोषी पाया गया है जिसमें जांच के लिए एसीयू द्वारा मांगी गई जानकारी में गलत तथ्य देना, गलत या अधूरी जानकारी देना आदि शामिल है। 
 
इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर को नियम 2.4.7 का भी दोषी माना गया है जिसमें दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ या उसे नष्ट करना शामिल है तथा जिससे जांच प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। जयसूर्या को इन आरोपों पर सफाई देने के लिए सोमवार से अगले एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देना होगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पृथ्वी और ऋषभ के साथ इन खिलाड़ियों ने भी आईसीसी रैंकिंग में छलांग लगाई