Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डे नाइट टेस्ट से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

हमें फॉलो करें डे नाइट टेस्ट से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटका,  टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
, शुक्रवार, 11 मार्च 2022 (16:31 IST)
बेंगलुरु: श्रीलंका के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पथुम निसंका शनिवार से भारत के खिलाफ यहां शुरू हो रहे दूसरे पिंक बॉल टेस्ट से पीठ की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। इसके अलावा मोहाली में पहले टेस्ट में श्रीलंकाई टीम से बाहर रहे दुष्मंत चमीरा भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि वह टखने की चोट से उबर रहे हैं।

श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ना ने पिंक बॉल टेस्ट की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को कहा कि चमीरा के कार्यभार को टी 20 विश्व कप तक प्रबंधित किया जा रहा था, जो इस साल अक्तूबर से होने वाला है। वह सिर्फ़ सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगे।

चमीरा के 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में भी शामिल होने की उम्मीद है, जहां लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले महीने मेगा ऑक्शन में उन्हें 2 करोड़ रुपये में ख़रीदा था।

करुणारत्ना ने कहा, "श्रीलंकाई टीम के मेडिकल पैनल ने हमें बताया है कि हमें टी20 विश्व कप तक उसकी चोट से निपटना है और उसे केवल सफेद गेंद वाले क्रिकेट के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए।"

चमीरा ने शुरुआती टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया, जिसे श्रीलंका एक पारी और 222 रन से हार गया था। हालांकि निसंका की अनुपस्थिति श्रीलंका को नुकसान पहुंचाएगी, क्योंकि वह श्रीलंका के प्रमुख बल्लेबाज़ों में से एक थे और पहले टेस्ट में उन्होंने बढ़िया पारी खेली थी।
webdunia

इन भारतीय खिलाड़ियों के दिन रात्रि टेस्ट में खेलने की उम्मीद

इस बीच दूसरे टेस्ट के लिए अक्षर पटेल की भारतीय टीम में वापसी हुई है। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर को बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की जगह टीम में शामिल किया गया है।

मोहाली टेस्ट के लिए अक्षर अनुपलब्ध थे। वह कोविड-19 से लड़ने के साथ-साथ पिंडली की चोट से उबर रहे थे। पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषणा करते हुए बीसीसीआई की रिलीज़ में बताया गया था कि अक्षर की फ़िटनेस का आकलन करने के बाद उनका चयन दूसरे टेस्ट के लिए किया गया है। कुलदीप ने पहला टेस्ट नहीं खेला था, जहां भारतीय टीम तीसरे स्पिनर के तौर पर जयंत यादव के साथ गई। जयंत दोनों पारियों में विकेट नहीं ले पाए थे, जबकि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 15 विकेट बांटे।

अगर भारत दूसरे टेस्ट में तीसरे स्पिनर के साथ जाता है तो टीम अक्षर के पांच टेस्ट के रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें सीधा जयंत की जगह एकादश में शामिल कर सकती है। अक्षर ने पांच टेस्ट में 11.86 की औसत से 36 विकेट अपने नाम किए हैं। बेंगलुरु में एसजी की गेंद से डे-नाइट टेस्ट होगा, जिससे अक्षर के चयन की संभावना और बढ़ जाती है। भारत का पिछला डे-नाइट टेस्ट अहमदाबाद में हुआ था, जहां उन्होंने 70 रन देकर 11 विकेट लिए थे, जिससे दो दिन के अंदर इंग्लैंड टेस्ट हारी और वह प्लेयर ऑफ़ द मैच बने थे।
webdunia

दूसरे टेस्ट में रवींद्र जडेजा विश्व के नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर के रूप में उतरेंगे। जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों के साथ मोहाली में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया था। पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए जडेजा ने पहले 175 रनों की धाकड़ पारी खेली और फिर जब गेंदबाज़ी करने आए तो मैच में कुल 9 विकेट भी झटक लिए।

दूसरे स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का भी मोहाली में बेहतरीन प्रदर्शन रहा था। पहली पारी में अर्धशतक बनाने के अलावा उन्होंने मैच में कुल छह विकेट हासिल किये थे। अश्विन इन छह विकेटों के साथ महान तेज गेंदबाज कपिल देव से आगे निकल गए हैं और सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन के निशाने पर अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन का 439 विकेटों का रिकार्ड रहेगा जिसे तोड़ने के लिए उन्हें सिर्फ चार विकेटों की जरूरत है।


टीमें :

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, श्रेयस अय्यर, कोना भारत (विकेटकीपर), उमेश यादव, सौरभ कुमार, प्रियांक पांचाल

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, दुशमंथा चमीरा, दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, सुरंगा लखमल, लाहिरू थिरिमाने, लाहिरु कुमारा, कुसाल मेंडिस, पाथुम निसांका, जेफ्री वंडारसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने।

मैच का समय: दोपहर दो बजे से।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC Women World Cup में पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार, दक्षिण अफ्रीका ने 6 रनों से जीता मैच