Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बांग्लादेश को तीसरे वनडे में 97 रनों से हराकर श्रीलंका ने खोला वनडे सुपर लीग में खाता

हमें फॉलो करें बांग्लादेश को तीसरे वनडे में 97 रनों से हराकर श्रीलंका ने खोला वनडे सुपर लीग में खाता
, शुक्रवार, 28 मई 2021 (22:32 IST)
ढाका: कुसल परेरा के शतक और दुष्मंता चामीरा के पांच विकेट की मदद से श्रीलंका ने तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को 97 रन से हराकर उसे ‘क्लीन स्वीप’ करने से रोक दिया।


गौरतलब है कि बांगलादेश ने पहले 2 वनडे श्रीलंका से जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी। पहला वनडे बांग्लादेश ने 22 रन जबकि दूसरा वनडे डकवर्थ लुईस नियम के तहत 103 रनों से जीता था।
 
परेरा ने 122 गेंद में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 120 रन बनाये जिसकी मदद से श्रीलंका ने छह विकेट पर 286 रन बनाये। इसके बाद तेज गेंदबाज चामीरा ने 16 रन देकर पांच विकेट लिये जिसके कारण बांग्लादेश की टीम 42.3 ओवर में 189 रन पर आउट हो गई।चामीरा को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।
यह वनडे सुपर लीग में श्रीलंका की पहली जीत है
 
आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 की क्वालिफायिंग के लिए खेली जा रही लीग के कुल 6 मैचों में श्रीलंका को यह पहली जीत हासिल हुई है। विश्वकप में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए श्रीलंका को इस जीत की बहुत आवश्यकता थी। अब श्रीलंका के 8 अंक हो गए हैं।
 
हालांकि श्रीलंका की स्थिती वनडे सुपर लीग अंकतालिका में दयनीय ही कही जाएगी क्योंकि वह पायदान में सबसे नीचे बारहवें स्थान पर है। लगातार क्रिकेट ना खेलने वाली जिम्बाब्वे और आयरलैंड जैसी टीमें भी 10 अंको के साथ श्रीलंका से आगे है।  
 
वहीं मेजबान बांग्लादेश इस अंकतालिका में सबसे ऊपर है। बांग्लादेश सभी धाकड़ टीमें न्यूजीलैंड और भारत को लंबे अंतर से पछाड़कर नंबर 1 पर है। हालांकि 40 अंक वाले इंग्लैंड, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से वह सिर्फ 10 अंक आगे है।
 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली श्रीलंका के लिये परेरा और धनुष्का गुणतिलका ने पहले विकेट के लिये 82 रन जोड़े। बांग्लादेश के लिये तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने 46 रन देकर चार विकेट लिये। परेरा ने हालांकि एक छोर संभालकर श्रीलंका को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
 
बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। पहले दो मैचों में 84 और 125 रन बनाने वाले मुशफिकुर रहीम 28 रन बनाकर आउट हो गए। मुसद्दक हुसैन ने सर्वाधिक 51 रन बनाये जो आफ स्पिनर रमेश मेंडिस को रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में आउट हो गए।
हालांकि इन दो पारियों के लिए मुश्फिकुर रहीम को मैन ऑफ द सीरीज मिला क्योंकि वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। यही नहीं उन्होंने मई के महीने में घोषित होने वाले आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए भी अपना दावा बेहद मजबूत कर लिया है। 
 
आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के नामंकन की रेस में तो वह आगे हैं ही और आशचर्य नहीं होना चाहिए कि यह अवार्ड बांग्लादेश के विकेटकीपर को मिल जाए क्योंकि इस महीने कोई दूसरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं आयोजित हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'IPL 2021 में रोड़ा अटकाना गलत', इस पूर्व इंग्लैंड ओपनर ने ECB को लताड़ा