Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के केंद्रीय अनुबंध से स्टेन बाहर, हेंडरिक्स शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cricket South Africa
, मंगलवार, 24 मार्च 2020 (15:16 IST)
जोहानिसबर्ग। अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के वर्ष 2020-21 के सालाना करार में जगह नहीं मिली है जबकि बायें हाथ के तेज गेंदबाज ब्यूरान हेंडरिक्स को 16 सदस्यीय सूची में शामिल किया गया है।

36 वर्ष के स्टेन ने फरवरी में चोटों से उबरकर वापसी की थी। उन्हें अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप टीम में जगह मिलने की उम्मीद थी।

दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड ने हालांकि युवा खिलाड़ियों में भरोसा जताया और एनरिच नोर्जे, ड्वेन प्रिटोरियस तथा बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन को करार दिए हैं।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी जाक फाउल ने एक बयान में कहा, 'हमने 16 पुरुष और 14 महिला खिलाड़ियों को अनुबंध दिए हैं। इसमें टेस्ट और सीमित ओवरों के खिलाड़ी शामिल हैं।' 

अनुबंधित पुरुष खिलाड़ी : तेम्बा बावुमा, क्विंटोन डिकाक, फाफ डु प्लेसी, डीन एल्गर, ब्यूरान हेंडरिक्स, रीजा हेंडरिक्स, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडि, एनरिच नार्जे, एंडिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन। 

महिला खिलाड़ी : तृषा शेट्टी, नेडाइन डि क्र्ल्क, मिगनोन डु प्रीज, शबनम इस्माइल, सिनालो जाफटा, मरिजाने काप, आयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लस, लिजेले ली, सुने लुस, तुमी एस, चोले ट्रायोन, डेन वान नीकर्क, लौरा वोल्वार्ट।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिद्धिमान साहा ने ऋषभ पंत को सिखाए विकेटकीपिंग के नए गुर