Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट सीरीज मे डेल स्टेन ने की वापसी

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट सीरीज मे डेल स्टेन ने की वापसी
, शनिवार, 8 फ़रवरी 2020 (17:01 IST)
जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन की लगभग एक वर्ष बाद टी-20 टीम में वापसी हुई। स्टेन को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम में शामिल किया गया है जबकि फाफ डू प्लेसिस और कैगिसा रबाडा को टी-20 में भी आराम दिया गया है। 
 
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने टीम में पिट वान बिलजोन और तेज गेंदबाज सिसांदा मागला को टीम में जगह दी गई है जिससे मगाला और बिलजोन टी-20 में पदार्पण करेंगे। स्टेन इससे पहले टी-20 में आखिरी बार मार्च 2019 में श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरे थे। 
 
सीएसए के कार्यवाहक निदेशक ग्रैम स्मिथ ने कहा, हमने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम की घोषणा की है। टीम में घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका दिया गया है। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज 12 फरवरी से शुरु होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

India vs NewZealand 2ndODI : 350वीं जीत के साथ न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज पर कब्जा किया