Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हार के लिए स्मिथ ने बल्लेबाजों को लताड़ा

हमें फॉलो करें हार के लिए स्मिथ ने बल्लेबाजों को लताड़ा
, सोमवार, 2 अक्टूबर 2017 (18:13 IST)
नागपुर। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ आखिरी वनडे में मिली हार के बाद अपने बल्लेबाजों को लताड़ते हुए कहा है कि खिलाड़ियों के ऐसे प्रदर्शन से उनकी टीम जीत की हकदार नहीं है। 
         
ऑस्ट्रेलिया को यहां रविवार रात को भारत के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी और टीम 1-4 से सीरीज हार गई। 
           
स्मिथ ने मैच के बाद कहा, टीम ने सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन किया उसे देखते हुए हम 1-4 से ही हार के हकदार थे। पिछले कुछ समय से हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और हम चाहते हैं कि खिलाड़ी अपने खेल में सुधार लाएं। उम्मीद है कि खिलाड़ी इस प्रदर्शन से सबक लेंगे और प्रदर्शन में सुधार करेंगे। 
         
ऑस्ट्रेलियाई टीम एक समय 20वें ओवर तक एक विकेट पर 100 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी। लेकिन अगले 30 ओवर में कंगारू भारतीय स्पिनरों के सामने नतमस्तक नजर आए और सिर्फ 134 रन ही बना सके। 
              
कप्तान ने कहा, कोलकाता वनडे के बाद हमने स्पिनरों के बारे में बातचीत की थी, खासकर उनके खिलाफ गेंद को किस तरह से सीमा रेखा के पार पहुंचाने के बार में भी चर्चा की थी। लेकिन इस मुकाबले में विराट ने अपने फील्डरों को सही जगह पर लगा रखा था और हमें लंबे शॉट खेलने से रोके रखा।
            
उन्होंने कहा,  मेरा मानना है कि टीम के ऊपर के चार बल्लेबाजों को रन बनाकर मैच को नियंत्रण में लेना चाहिए था। हमने ऐसा कई मैचों में किया है। लेकिन इस बार हम इसमें असफल रहे। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्पिन के जादूगर शेन वॉर्न की नजर में चढ़े कुलदीप