Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्मिथ को फिर बनाया अश्विन ने अपना शिकार, कंगारूओं के खिलाफ किए 100 टेस्ट विकेट भी पूरे

हमें फॉलो करें स्मिथ को फिर बनाया अश्विन ने अपना शिकार, कंगारूओं के खिलाफ किए 100 टेस्ट विकेट भी पूरे
, शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023 (15:03 IST)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली ( पूर्व फ़िरोज़ शाह कोटला ) स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस ट्रॉफी का वर्तमान धारक भारत है। भारतीय टीम 2021 में ऑस्ट्रेलियाई टीम को उन्ही के मैदान में हरा के आई थी। चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीत कर भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त अपने नाम कर ली है।

भारत यह सीरीज जीत कर ट्रॉफी अपने पास रख वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहेगी। 4 अगस्त 2021 को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( 2021–2023) के दूसरे संस्करण की शुरुआत हुई थी। इसका फाइनल 7 जून से लेकर 11 जून तक लंदन के ओवल ग्राउंड में खेला जाएगा।

भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए यह सीरीज 3-1 या 3-0 से जीतने की ज़रूरत है। पहले मैच में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन आश्विन ने अपने टेस्ट करियर का 31वा पांच विकेट हॉल लिया था। आज उन्होंने मैच के पहले सेशन में 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। आश्विन ने एक ही ओवर में नंबर 1 और नंबर 2 बल्लेबाज, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को आउट किया।
उन्होंने स्टीव स्मिथ को 0 पर आउट कर पवैलियन वापस भेजा और मार्नस 25 गेंदों में 18 रन बना कर आउट हो गए। उन्होंने मैच के दूसरे सेशन मे ऑस्ट्रेलियाई विकेट कीपर एलेक्स केरी को भी 0 पर आउट किया। रविचंद्रन आश्विन स्टीव स्मिथ को टेस्ट प्रारूप में कई बार डक पर आउट करने वाले एकमात्र गेंदबाज बन गए हैं।

आश्विन ने इस से पहले स्टीव स्मिथ को 2021 में मेलबोर्न में 0 पर आउट किया था। अश्विन अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में 37 पारियों में 29.21 के औसत से 101 विकेट ले चुके हैं, जिसमें 6 पांच विकेट हॉल शामिल हैं। दूसरी और रविंद्र जडेजा जो कि पांच महीने के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ब्रेक से वापस आने के बाद अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं, उन्होंने उस्मान ख्वाजा को  81 रन देकर 125 गेंदों में आउट किया। 
साल 2020 से रविचंद्रन अश्विन स्टीव स्मिथ पर खासे भारी पड़ रहे हैं। उन्होंने अब तक 143 गेंदें खेली है और सिर्फ 71 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 4 बार स्मिथ को आउट कर चुके हैं।इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट लेने का कारनामा भी पूरा कर लिया।

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पूरे किये 100 टेस्ट विकेट

भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अपने सुसज्जित करियर में एक और उपलब्धि जोड़ते हुए शुक्रवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 100 विकेट पूरे किये।
 
अश्विन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में एलेक्स कैरी को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले वह मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ का विकेट ले चुके थे।
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज में अश्विन कुल 20 मैच खेलकर 29.38 की औसत से 100 विकेट ले चुके हैं।
 
उल्लेखनीय है कि अश्विन ने इससे पूर्व नागपुर में पिछले हफ्ते खेले गये टेस्ट में अपने 450 टेस्ट विकेट पूरे किये थे। वह अपने करियर में 31 बार पांच विकेट ले चुके हैं जबकि सात बार उन्होंने 10 विकेट चटकाये हैं। वह टेस्ट में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में सिर्फ अनिल कुंबले (619) के पीछे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुजारा को 100वें टेस्ट पर भारतीय टीम से मिला गार्ड ऑफ ऑनर, खिलाड़ियों से मिली बधाईयां (Video)