Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2025 के Mega Auction में नीलाम होना चाहते हैं स्टीव स्मिथ, 3 साल से हैं नजरअंदाज

MLC में शानदार प्रदर्शन के बाद स्मिथ की नजरें IPL में वापसी पर

हमें फॉलो करें IPL 2025 के Mega Auction में नीलाम होना चाहते हैं स्टीव स्मिथ, 3 साल से हैं नजरअंदाज

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 (18:04 IST)
मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में अपने दमदार प्रदर्शन से उत्साहित ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी की उम्मीद है।

इस 35 साल के खिलाड़ी को टी20 विश्व कप के बाद स्कॉटलैंड एवं इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए नजरअंदाज कर दिया गया है। अमेरिका में खेले जाने वाले MLC में उनके शानदार प्रदर्शन से वाशिंगटन फ्रीडम पहली बार लीग का चैंपियन बना। वह लीग के बीते सत्र में 49.00 की औसत और 154.74 के स्ट्राइक रेट से 294 रन बना कर अपनी टीम के शीर्ष स्कोरर रहे।

वह इस दौरान फाइनल में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के खिलाफ फाइनल में 52 गेंदों में 88 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये।  सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न की टीम में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ जैसे अंतरराष्ट्रीय दिग्गज थे।

स्मिथ ने ‘Fox Cricket’ से कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से आईपीएल में एक और मौका चाहूंगा। मैं अपना नाम इसमें (खिलाड़ियों की नीलामी) शामिल करूंगा। देखते है कि मुझे आगे बढ़ने का किस तरह से मौका मिलता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे हाल में टी20 क्रिकेट और फ्रेंचाइजी में जो भी मौके मिले हैं, मैंने काफी अच्छा खेला है। ऐसे में मैं IPL में अपना नाम शामिल कर इसका लुत्फ उठाना चाहूंगा।’’स्मिथ के नाम पर पिछली दो नीलामी में बोली नहीं लगी थी ऐसे में वह 2021 से आईपीएल का हिस्सा नहीं है।
webdunia

खेल के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से नजरअंदाज किये जाने वाले इस खिलाड़ी ने कहा कि  वह किसी और चीज की चिंता किये बिना अपने खेल पर ध्यान देंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ अंतरराष्ट्रीय टी20 की बात करूं तो मुझे नहीं पता वहां (चयनकर्ता के बीच) क्या चल रहा है। उनके पास कुछ विकल्प है और वे उसे आजमाना चाहते है। मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है।’’
स्मिथ ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि वे विश्व कप को ध्यान में रख कर ऐसे खिलाड़ियों को तरजीह दे रहे हैं जो सहजता से बड़े शॉट लगा सकें। मैं इन चीजों से परेशान नहीं हूं। मैं बस अपना काम करता रहूंगा, खुद में सुधार करने और बेहतर होने का प्रयास करता रहूंगा।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप से बाहर हो सकता है भारत, HC के फैसले के बाद एक्शन में WFI