एडिलेड:ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा कि टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रहे दिन-रात्रि टेस्ट में उतरने के लिए फिट हैं।
स्मिथ को मंगलवार का अभ्यास सत्र पीठ में सूजन के कारण बीच में छोड़कर जाना पड़ा था। लेकिन पेन ने उम्मीद जताई है कि वह पहले टेस्ट के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही है। ओपनर डेविड वार्नर चोट के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में स्मिथ का वापस लौटना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सुखद संकेत हो सकता है।
टिम ने पत्रकारों को कहा,“डेविड वार्नर पहले टेस्ट में उपलब्ध नहीं होंगे लेकिन हमें स्मिथ के खेलेने की उम्मीद है। उनकी तैयारी काफी अच्छी चल रही है। उनके लिए एक दिन का आराम अच्छा माना जा सकता है।” उन्होंने कहा, “कल उनकी पीठ में दर्द या खिंचाव रहा हो लेकिन वह सामान्य तरीके से उठते हैं और रन बनाने के तरीके आसानी से ढूंढ लेंगे जैसा कि वह हमेशा करते आए हैं।”
गौरतलब है कि आईसीसी टेस्ट रैंकिग्स में स्टीव स्मिथ नंबर 1 की रैंक पर काबिज हैं और सभी फॉर्मेट में "फैब फोर" का हिस्सा भी है।पहले टेस्ट के दो दिन पहले स्मिथ का इस तरह अभ्यास सत्र से हटना कंगारु टीम के लिए चिंता का सबब बन गया था। कप्तान के बयान के बाद अब ऑस्ट्रेलिया टीम के सांस में सांस आई होगी।(वार्ता)