Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्टीव स्मिथ ने किया खुलासा, इस कारण खेल सका भारत के खिलाफ शानदार पारियां...

हमें फॉलो करें स्टीव स्मिथ ने किया खुलासा, इस कारण खेल सका भारत के खिलाफ शानदार पारियां...
, बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (17:25 IST)
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी बल्ले की ‘ग्रिप’ (पकड़) को हल्का सा बदलकर फार्म में वापसी की और वह नतीजों से काफी खुश भी हैं क्योंकि वह भारत के खिलाफ मेजबान टीम के लिए लगातार शतकीय पारियां जड़ने में सफल रहे।

श्रृंखला शुरू होने से पहले स्मिथ ने चेताया था कि वह फार्म में वापसी कर चुके हैं। ऐसा उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद किया, जिसमें उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए 14 मैचों में सिर्फ 311 रन बनाए।

स्मिथ ने श्रृंखला से पहले कहा था कि वह ‘अपने हाथों (की ग्रिप) को हासिल चुके हैं’ तो जब उनसे पूछा गया कि उनका क्या मतलब है तो उन्होंने कहा, मैं भी इससे हैरान हो गया था। उन्होंने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, मुझे लगता है कि इतने वर्षों में मैंने दो तरह की अलग ‘ग्रिप’ अपनाई। जब मैं 2014 में और 2015 विश्व कप में अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी कर रहा था तो मेरा ऊपर का हाथ शायद थोड़ा नीचे बल्ले के पीछे के बीच से नीचे था।

स्मिथ ने कहा, पिछले दो वर्षों में मैं थोड़ा अलग ग्रिप से बल्लेबाजी कर रहा था। उनसे तब पूछा गया कि उन्होंने इस थोड़े बदलाव के फायदे को कैसे पता किया तो उन्होंने कहा, यह पहले मैच (27 नवंबर को एससीजी) से तीन दिन पहले हमारे पृथकवास के दौरान एक नेट सत्र के दौरान हुआ, जिसमें मैंने फिर इसे (2014 और 2015 वाली ग्रिप) करना शुरू कर दिया।

उन्होंने कहा, मैंने वापस आकर 2014 और 2015 की काफी फुटेज देखी और मैंने इसकी कोशिश की और सबकुछ ठीक हो गया और मुझे अच्छा लगा। उम्मीद करता हूं कि यह अच्छी रखेगी।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ind vs Aus 3rd ODI: भारत ने तीसरा वन-डे 13 रनों से जीता, क्लीन स्वीप होने से बची टीम इंडिया