Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्टुअर्ट ब्रॉड ने की संन्यास की घोषणा, एशेज का पांचवा टेस्ट रहेगा अंतिम

हमें फॉलो करें स्टुअर्ट ब्रॉड ने की संन्यास की घोषणा, एशेज का पांचवा टेस्ट रहेगा अंतिम
, शनिवार, 29 जुलाई 2023 (23:59 IST)
ENGvsAUS  इंग्लैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जारी पांचवें एशेज़ टेस्ट के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।ब्रॉड ने मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद शनिवार को स्काई स्पोर्ट्स से कहा, "कल (रविवार) या सोमवार क्रिकेट में मेरा आखिरी मैच होगा। यह मेरे लिये एक शानदार सफर रहा है। नॉटिंघमशर और इंग्लैंड की जर्सी पहनना मेरे लिये गर्व की बात रही है।"

उन्होंने कहा, "मैंने क्रिकेट का आनंद इतना कभी नहीं लिया। इस सीरीज का हिस्सा होना बेहतरीन अनुभव रहा। मैं हमेशा अच्छी फॉर्म में करियर खत्म करना चाहता था। यह सीरीज ऐसी लगती है जैसे मेरे करियर की सबसे ज्यादा मज़ेदार और मनोरंजक शृंखला हो।"

ब्रॉड ने पिछले हफ्ते ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में 600 टेस्ट विकेट पूरे किये थे और वह सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ों की सूची में सिर्फ जेम्स एंडरसन (690) से पीछे हैं।

ब्रॉड 166 मैचों में 27.66 की औसत से 602 विकेट ले चुके हैं और टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। वह चौथे स्थान पर मौजूद अनिल कुंबले (619) को पीछे तो नहीं छोड़ सकेंगे, लेकिन रविवार को उनके पास अपने करियर का एक यादगार अंत करने का मौका होगा।

उन्होंने कहा, "मैं इसके बारे में कुछ समय, कुछ हफ्तों से सोच रहा था। इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया हमेशा मेरे लिये शिखर पर रहा है। मुझे ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई लड़ाइयां पसंद हैं जो मेरे और टीम के रास्ते में आईं। एशेज से मेरा संबंध प्रेम का रहा है। मैं चाहता था कि मेरे करियर का अंत एशेज़ में ही हो।"


webdunia

पाकिस्तान के विरुद्ध 28 अगस्त 2006 को खेले गये टी20 के ज़रिये अंतरराष्ट्रीय पर्दे पर उतरने वाले ब्रॉड ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में आखिरी बार अपने देश का प्रतिनिधित्व 31 मार्च 2014 को किया था। उन्होंने अपना आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 14 फरवरी 2016 को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध केप टाउन में खेला था।
सीमित ओवर क्रिकेट से दूर हो चुके ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे। ब्रॉड ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाल गेंद थामने के बाद से सभी घरेलू एशेज़ शृंखलाओं में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था। अपने दिल के करीब इस शृंखला के 25 मैचों में ब्रॉड ने 26.56 की औसत से 104 विकेट चटकाये थे।


ब्रॉड के टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी एशेज़ 2015 में ही आया था, जहां उन्होंने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में मात्र 15 रन देकर आठ विकेट चटकाये थे। ब्रॉड की इस जादूगारी के दम पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 60 रन पर ऑलआउट कर दिया था और निर्णायक मुकाबला जीतकर एशेज़ अपने नाम की थी।

ब्रॉड ने कहा, "मैंने बीती रात स्टोक्सी (बेन स्टोक्स) को बताया और आज सुबह टीम को यह खबर दी। सच कहूं तो यह इस काम को करने का सही समय लगा। मैंने इसके बारे में बहुत सोचा है। कल रात आठ बजे तक मैं 50-50 पर अटका था, लेकिन जब मैं स्टोक्स के पास गया और उसे बताया तो मुझे बहुत खुशी हुई। मैंने अपने करियर में जो कुछ हासिल किया है मैं उससे खुश हूं।"(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

181 रनों पर सिमटी भारतीय पारी, इंडीज के गेंदबाजों ने की गजब की वापसी