Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कमिंस को जो छक्का मारे वह बल्लेबाजी कर सकता है, गूगल के पिचई और मस्क ने बुमराह के बारे में यह कहा

Advertiesment
हमें फॉलो करें INDvsAUS

WD Sports Desk

, गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 (14:20 IST)
हाल ही में जसप्रीत बुमराह के प्रेस वार्ता में दिए गए बयान पर गूगल के C.EO. सुंदर पिचई और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने  प्रतिक्रिया दी है। सुंदर पिचई ने ट्विटर यानि कि एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि जो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को हुक करके छक्का मार दे वह बल्लेबाजी तो निश्चित तौर से कर सकता है।इस पर एलन मस्क ने लिखा बढ़िया
तीसरे टेस्ट के दौरान भारत की लचर बल्लेबाजी पर एक पत्रकार ने बुमराह से सवाल पूछा था कि वह इस बारे में क्या कहना चाहेंगे, भले ही वह बल्लेबाज नहीं तो बुमराह ने इसके प्रति उत्तर में कहा कि वह Google पर सर्च करें कि 1 टेस्ट ओवर में सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज कौन है।

गौरतलब है कि साल 2022 के दौरे पर जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन जुटाए थे। जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्राड के ओवर में दो छक्के और चार चौकों और 5 अतिरिक्त रन से 35 रन जोड़कर टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया था।

यह पारी का 84वां ओवर था। हालांकि इसमें जसप्रीत बुमराह ने बल्ले से 29 रन बनाए थे। यह भी किसी बल्लेबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन थे। इससे पहले यह रिकॉर्ड ब्रायन लारा के पास था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सपोर्ट स्टाफ तक को गेंदबाजी करवाई अश्विन ने, देखें यह मजेदार (Video)