Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत की राह पर लौटने उतरेगी पंजाब

Advertiesment
हमें फॉलो करें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत की राह पर लौटने उतरेगी पंजाब
मोहाली , गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (15:40 IST)
मोहाली। गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में खराब फॉर्म से जूझ रही किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उतरेगी तो उसका पलड़ा निश्चित तौर पर भारी रहेगा। डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली हैदराबाद टीम ने 8 में से 4 मैच जीते हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर से वर्षाबाधित मैच में अंक बांटे।
 
हैदराबाद 9 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि पंजाब ने 7 मैचों में सिर्फ 3 जीत दर्ज की। पंजाब के क्रिकेट परिचालन प्रमुख वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि आने वाले सभी मैच टीम के लिए अहम है। पंजाब को 28 अप्रैल से 9 मई के बीच 4 मैच खेलने है जिसमें कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच शामिल है।
 
हैदराबाद इस सत्र में पंजाब से 1 बार अपने मैदान पर खेला है जिसमें उसने 5 रन से जीत दर्ज की थी। मनन वोहरा ने 50 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली लेकिन पंजाब को जीत नहीं दिला सके। उस मैच में हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
 
पंजाब के लिए अच्छी बात यह है कि उसके सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला जबर्दस्त फॉर्म में हैं और विरोधी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं। 
 
केकेआर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 200 के करीब रन बनाए जिसमें हाशिम अमला का शतक शामिल था। कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने भी आक्रामक पारी खेली थी। पंजाब ने पिछले मैच में गुजरात लॉयंस को 26 रनों से हराया था जिसमें अमला का प्रदर्शन शानदार रहा।
 
हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (7 मैचों में 235 रन), शिखर धवन (7 मैचों में 282 रन) ने अच्छी पारियां खेली हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने वाले केन विलियम्सन ने 51 गेंदों में 89 रन बनाए थे। गेंदबाजी में भुवनेश्वर 16 और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान 10 विकेट ले चुके हैं।
 
पंजाब के रहने वाले युवराज सिंह और सिद्धार्थ कौल के लिए यहां खेलना घर जैसा अहसास होगा, क्योंकि घरेलू क्रिकेट में दोनों पंजाब के लिए खेलते हैं।
 
टीमें-
 
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, बेन कटिंग, शिखर धवन, एकलव्य द्विवेदी, मोइजेस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, बेन लागलिन, अभिमन्यु मिथुन, मोहम्मद नबी, मोहम्मद सिराज, मुस्ताफिजूर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, राशिद खान, विजय शंकर, बरिंदर सरन, प्रवीण ताम्बे, केन विलियम्सन और युवराज सिंह।
 
किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), डेविड मिलर, मनन वोहरा, हाशिम अमला, शान मार्श, अरमान जाफर, मार्टिन गुप्टिल, ईयोन मोर्गन, रिंकू सिंह, संदीप शर्मा, अरमान जाफर, अनुरीत सिंह, मोहित शर्मा, केसी करियप्पा, प्रदीप साहू, स्वप्निल सिंह, टी. नटराजन, मैट हेनरी, वरुण आरोन, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, गुरकीरत मान, राहुल तेवातिया, डेरेन सैमी, रिद्धिमान साहा, निखिल नाईक, ईशांत शर्मा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डोपिंग प्रतिबंध झेलने के बाद शारापोवा ने जीता पहला मैच