Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुपर स्टार बल्लेबाज Rohit Sharma ने इंस्टाग्राम पर खोला दिल का राज

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुपर स्टार बल्लेबाज Rohit Sharma ने इंस्टाग्राम पर खोला दिल का राज
, रविवार, 14 जून 2020 (19:33 IST)
मुंबई। भारत की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस साल टी20 विश्व कप (T20 World Cup) और आईपीएल (IPL) दोनों में खेलना चाहते हैं लेकिन इस तरह की आशंका है कि कोरोनावायरस महामारी के कारण दोनों में से एक टूर्नामेंट का ही आयोजन हो पाएगा।
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के भविष्य को लेकर कोई फैसला नहीं किया है जबकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।
 
इस तरह की अटकलें हैं कि अगर टी20 विश्व कप स्थगित होता है तो इस विंडो में आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है। रोहित ने अपने प्रशंसकों के साथ बात करने के लिए इंस्टाग्राम चैट शुरू की और जब उनसे कहा गया कि वह इस साल किसे प्राथमिकता देंगे तो उन्होंने कहा कि वह संभवत: दोनों में खेलना चाहते हैं।
webdunia
रोहित आईपीएल में 4 बार के चैंपियन मुंबई इंडियन्स की अगुआई करते हैं। इस स्टार सलामी बल्लेबाज ने कहा कि भारतीय टीम इस साल जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी तो गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलना चुनौतीपूर्ण होगा। भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट की श्रृंखला खेलनी है, जिसका पहला टेस्ट 3 दिसंबर से ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा।
 
एडीलेड ओवल में दूसरा टेस्ट दिन-रात्रि का होगा। महेंद्र सिंह धोनी को एक शब्द में बयां करने के लिए कहने पर रोहित ने कहा, लीजेंड।’ रोहित ने साथ ही कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के जेसन राय को बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद है। Photo Courtesy Instagram
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की खबर से खेल जगत ‘सदमे में’