Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिडनी टेस्ट : भारत और आस्ट्रेलिया मैच में बारिश ने डाली बाधा

हमें फॉलो करें सिडनी टेस्ट : भारत और आस्ट्रेलिया मैच में बारिश ने डाली बाधा
सिडनी , गुरुवार, 7 जनवरी 2021 (07:39 IST)
सिडनी। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन गुरुवार को यहां बारिश के कारण पहले सत्र में खेल रोकना पड़ा।
 
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जब बारिश ने व्यवधान डाला तब ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7.1 ओवर में एक विकेट पर 21 रन बनाए थे।
 
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस मैच में वापसी कर रहे सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (पांच) को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। खेल रोके जाने के समय अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे विल पुकोवस्की 14 और मार्नस लाबुशेन दो रन पर खेल रहे थे।
 
रोहित और वार्नर की वापसी : भारत और आस्ट्रेलिया दोनों ने मेलबर्न में खेले गये टेस्ट मैच की टीमों में दो-दो बदलाव किये है। दोनों टीमों में चोट से उबरने के बाद अनुभवी सलामी बल्लेबाजों की वापसी हुई है तो एक-एक खिलाड़ी को पदार्पण का मौका दिया गया है।
 
भारतीय टीम में रोहित शर्मा की वापसी हुई है। वह मयंक अग्रवाल की जगह लेंगे जो पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे। चोटिल तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह नवदीप सैनी को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका दिया गया है। भारतीय गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह ने सैनी को टेस्ट कैप सौंपी। सैनी भारत के 299वें टेस्ट क्रिकेटर बने हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

90 वर्षों के इतिहास में पहली बार न्यूजीलैंड बनी टेस्ट की बेस्ट टीम