Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Sydney Test : यह भारत की गलती नहीं जो स्मिथ और वॉर्नर नहीं चुना गया : गावस्कर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sydney Test
, सोमवार, 7 जनवरी 2019 (17:10 IST)
नई दिल्ली। भारत की ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत की पूर्व क्रिकेटरों ने जमकर तारीफ की और अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उन आलोचकों को भी करारा जवाब दिया जिन्होंने कमजोर ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात कहकर इसे कम आंकने की कोशिश की।
 
 
भारत ने चार मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती जो उसकी ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला में पहली जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की श्रृंखला में लचर प्रदर्शन किया और अगर मौसम खराब नहीं होता तो भारत का जीत का अंतर इससे बेहतर होता। 
 
कहा जा रहा है कि गेंद से छेड़छाड़ के कारण प्रतिबंध झेल रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति के कारण भारत को यह जीत मिली लेकिन गावस्कर ने इसे मानने से इन्कार कर दिया। 
 
गावस्कर ने मैच के बाद सोनी सिक्स पर कार्यक्रम में कहा, ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बिना खेली तो यह भारत की गलती नहीं है। ऑस्ट्रेलिया उन पर कम अवधि का प्रतिबंध लगा सकता था लेकिन निश्चित तौर यह माना गया कि एक साल का प्रतिबंध ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिये अच्छा साबित होगा क्योंकि वे एक उदाहरण पेश करना चाहते थे। 
 
उन्होंने कहा, भारत के सामने जो टीम उतारी गई वह उससे खेला और यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। गावस्कर के अनुसार कोहली की टीम और पूर्व की टीमों में मुख्य अंतर फिटनेस का है। उन्होंने कहा, हम भी जीत के लिए खेले थे लेकिन फिटनेस के मामले में यह टीम भिन्न स्तर पर है और कप्तान इसमें उदाहरण पेश करता है। हमारे समय में हम निजी तौर पर अपनी फिटनेस पर ध्यान देते थे। 
 
इस बीच कई पूर्व क्रिकेटरों और प्रशासकों ने ट्विटर पर भारत को जीत की बधाई दी। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार दिन। भारत के जुझारूपन और दृढ संकल्प ने इस श्रृंखला को और भी बेहतरीन बनाया। खिलाड़ियों पर गर्व है। यह कमाल की श्रृंखला रही, जहां युवा और सीनियर खिलाड़ियों ने कुछ खास हासिल करने के लिए जिम्मेदारी उठाई। ऋषभ पंत ने अच्छा खेल दिखाया और कुलदीप यादव भविष्य में शानदार खिलाड़ी होंगे। 
 
बिशन सिंह बेदी ने कहा, भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की हार से उबरकर इस शानदार जीत के लिए बधाई। ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराना वास्तव में उल्लेखनीय उपलब्धि है। चेतेश्वर पुजारा और जसप्रीत बुमराह ने निरंतरता दिखाई। पूरी टीम की प्रतिबद्धता से मिली जीत। 
 
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ऑस्ट्रेलिया में इस ऐतिहासिक जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई। यह संपूर्ण टीम के प्रयासों का नतीजा है। खिलाड़ियों ने मैदान पर जो कुछ किया वह आनंद और संतुष्टि की असीम अनुभूति प्रदान करता है। आओ इस विशेष जीत का जश्न मनाएं। 
 
वीरेंद्र सहवाग ने कहा, भारतीय टीम को इस यादगार जीत के लिए बधाई। प्रत्येक भारतीय क्रिकेट प्रेमी को इस जीत पर बहुत गर्व होगा। टीम के प्रत्येक सदस्य ने विशेष प्रयास से यह परिणाम सुनिश्चित किया। 
 
हरभजन सिंह ने कहा, मुझे आप पर गर्व है। ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीतने पर भारतीय टीम को बधाई। मैन ऑफ द सीरीज चेतेश्वर पुजारा भारतीय बल्लेबाजी की रीढ रहे। यह फार्म बरकरार रखो। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का जवाब नहीं। 
 
सुरेश रैना ने कहा, आखिरी बार आपने कब पहली बार कुछ किया। भारत की ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में पहली ऐतिहासिक जीत। भारतीय टीम का बेहतरीन प्रयास। यह भले ही बारिश में खत्म हो गया लेकिन इससे जश्न पर असर नहीं पड़ा। मुझे गर्व है। 
 
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने कहा, भारतीय क्रिकेट टीम को इतिहास रचने पर बधाई। ऑस्ट्रेलिया में पहली बार जीतना भारत में सभी के लिए गौरवशाली क्षण है। चेतेश्वर पुजारा और पूरे भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को इस श्रृंखला में रोकना मुश्किल रहा। जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी करते हुए देखना रोमांचक रहा। 
 
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा, टीम को 2-1 से समाप्त हुई श्रृंखला में जीत पर बधाई। सीओए प्रमुख विनोद राय ने कहा, भारतीय टीम के लिए शानदार ऐतिहासिक जीत। इसमें प्रत्येक सदस्य का योगदान रहा। मैं कप्तान, मुख्य कोच और टीम के प्रत्येक सदस्य को इस शानदार प्रदर्शन के लिये बधाई देता हूं। 
 
बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा, ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीतने के लिए भारतीय टीम को और शानदार कप्तानी के लिए विराट कोहली को शुभकामनाएं देता हूं। 
 
सीओए सदस्य डायना इडुल्जी ने कहा, शानदार श्रृंखला जीतने पर भारतीय टीम को बधाई। गौतम गंभीर ने कहा, भारत को इस बड़ी जीत पर बधाई। हमारे देश के खेलों के लिए यह बड़ा दिन है। एक बार के लिए हमें स्मिथ और वॉर्नर के टीम में नहीं होने के प्रभाव के बारे में नहीं सोचना चाहिए और गर्व महसूस करना चाहिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टेस्ट सीरीज जीतने पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी टीम इंडिया को बधाई