Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : बंगाल ने झारखंड को 8 विकेट से रौंदा

Advertiesment
हमें फॉलो करें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : बंगाल ने झारखंड को 8 विकेट से रौंदा
, रविवार, 10 मार्च 2019 (20:30 IST)
इंदौर। लेग स्पिनर रितिक चटर्जी (12 रन पर 3 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के बाद श्रीवत्स गोस्वामी (50 गेंदों में नाबाद 86) की विस्फोटक बल्लेबाजी से बंगाल ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 श्रृंखला के सुपरलीग ग्रुप 'ए' के मैच में रविवार को यहां झारखंड को 42 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।
 
सुपरलीग में 3 मैचों में झारखंड की यह पहली हार और बंगाल की दूसरी जीत है। इस जीत से बंगाल को 4 अंक मिले। कप्तान ईशान किशन के बिना खेल रहे झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 126 रन बनाए। बंगाल ने महज 13 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए।
 
बंगाल के लिए गोस्वामी ने 50 गेंदों की पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्हें ऋद्धिमान साहा (16 गेंदों में 24) के साथ पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। झारखंड के लिए दोनों विकेट वरुण आरोन (24 रन पर 2 विकेट) ने लिए।
 
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रही। उसके लिए अनुकूल राय सबसे अधिक 37 रन की पारी खेली। उन्होंने 25 गेंद की पारी में 1 चौका और 2 छक्के लगाए। बंगाल के लिए रितिक ने 4 ओवरों में महज 12 रन देकर 3 सफलता हासिल की। आकाशदीप और शाहबाज अहमद ने 2-2 विकेट लिए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया को बहुत बड़ा झटका, उस्मान ख्वाजा केवल 9 रनों से शतक चूके