Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : युवराज सिंह 7 रन पर लुढ़के, मुंबई ने पंजाब को 35 रन से हराया

हमें फॉलो करें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : युवराज सिंह 7 रन पर लुढ़के, मुंबई ने पंजाब को 35 रन से हराया
, शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019 (23:20 IST)
इंदौर। सूर्यकुमार यादव के 49 गेंदों पर 9 चौकों और 4 छक्कों से सजे 80 रन की बदौलत मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ट्वंटी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप 'सी' के मैच में पंजाब को 35 रन से हरा दिया। मुंबई ने 155 रन बनाए जबकि पंजाब की टीम 18.2 ओवर में 120 रन पर लुढ़क गई। युवराज सिंह मात्र 7 रन बना सके। धवल कुलकर्णी ने 22 रन पर 4 विकेट लिए।
 
सौराष्ट्र ने मध्यप्रदेश को 6 विकेट से हराया : इंदौर में ही खेले गए एक अन्य मैच में चेतन सकारिया के 38 रन पर 4 विकेट और कप्तान जयदेव उनादकट के 19 रन पर 3 विकेट की बदौलत सौराष्ट्र ने ग्रुप 'सी' मैच में मध्यप्रदेश को 138 रन पर लुढ़काया और फिर हार्विक देसाई (56) तथा चेतेश्वर पुजारा (68) के अर्द्धशतकों से 16.5 ओवर में 4 विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया। पुजारा ने पिछले मैच में अपना पहला ट्वंटी-20 शतक बनाया था।
 
दिल्ली ने मणिपुर को 10 विकेट से पीटा : विजयवाड़ा में सुबोध भाटी (15 रन पर 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद उन्मुक्त चंद (नाबाद 53) और हितेन दलाल (नाबाद 56) की बेहतरीन अर्द्धशतकों से दिल्ली ने ग्रुप 'ए' मुकाबले में मणिपुर को शुक्रवार को 10 विकेट से पीट दिया।
 
ईशान किशन ने लगाया नाबाद शतक : एक अन्य मैच में झारखंड ने जम्मू-कश्मीर को ग्रुप 'ए' में 9 विकेट से हरा दिया। राहुल शुक्ला (36 रन पर 5 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद कप्तान ईशान किशन ने शतक (नाबाद 100) जमाया। झारखंड ने 16.4 ओवर में 1 विकेट पर 170 रन बनाकर मैच जीत लिया। ईशान किशन ने 55 गेंदों पर नाबाद 100 रन में 8 चौके और 7 छक्के लगाए।
 
यूपी ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया : नई दिल्ली में स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना के नाबाद 54 और समर्थ सिंह के 36 रन की बदौलत उत्तरप्रदेश ने हैदराबाद को ग्रुप ई मैच में 6 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद ने 7 विकेट पर 139 रन बनाए जबकि उत्तरप्रदेश ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 143 रन बनाकर मैच जीत लिया। 
 
हरियाणा 10 रन से जीता : कटक में हरियाणा ने अपने गेंदबाजों के कसे हुए प्रदर्शन की बदौलत मेजबान ओडिशा को रोमांचक मुकाबले में 10 रन से हरा दिया। हरियाणा ने 19.5 ओवर में 141 रन बनाए और फिर ओडिशा को 5 विकेट पर 131 रन पर रोक दिया।
 
गुजरात राजस्थान मैच रहा टाई : हैदराबाद में गुजरात और राजस्थान के बीच ग्रुप बी का रोमांचक मुकाबला टाई छूटा। राजस्थान ने मनेंदर नरेंदर सिंह के 48 और रॉबिन बिष्ट के 46 रन से 7 विकेट पर 143 रन बनाए। गुजरात ने भी 7 विकेट पर 143 रन बनाए और मैच टाई समाप्त हुआ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत की अंडर 19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मैच में 9 विकेट से हराया