Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ट्वंटी 20 टूर्नामेंट : झारखंड की गुजरात पर 1 रन से रोमांचक जीत

हमें फॉलो करें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ट्वंटी 20 टूर्नामेंट : झारखंड की गुजरात पर 1 रन से रोमांचक जीत
, शुक्रवार, 8 मार्च 2019 (18:14 IST)
इंदौर। झारखंड ने अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से गुजरात को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ट्वंटी-20 टूर्नामेंट के सुपर लीग ग्रुप 'ए' के रोमांचक मुकाबले में शुक्रवार को मात्र 1 रन से हरा दिया।
 
झारखंड ने निर्धारित 18 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन बनाने के बाद गुजरात को 18 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन पर रोक दिया। झारखंड की तरफ से उत्कर्ष सिंह, विकास सिंह, अनुकूल राय और आनंद सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किए।
 
गुजरात की तरफ से करण पटेल ने 35, अक्षर पटेल ने 28, पीयूष चावला ने 20 और चिराग गांधी ने नाबाद 23 रन बनाए लेकिन अंत में गुजरात की टीम को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा।
 
इससे पहले झारखंड के लिए ओपनर आनंद सिंह ने 36 गेंदों में 45, कप्तान ईशान किशन ने मात्र 19 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के उड़ाते हुए 39, सौरभ तिवारी ने 13 और कुमार देवव्रत ने नाबाद 22 रन बनाए। गुजरात की तरफ से अर्जन नगवासवाला, चावला, अक्षर पटेल, हेमांग पटेल और करण पटेल ने 1-1 विकेट लिया। 

बंगाल ने रेलवे को 6 विकेट से हराया : इंदौर में ही श्रीवत्स गोस्वामी (80) रन की शानदार अर्द्धशतकीय पारी से बंगाल ने रेलवे को सुपरलीग ग्रुप 'ए' के मुकाबले में शुक्रवार को 6 विकेट से हरा दिया। रेलवे ने आशीष यादव के 51 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 6 विकेट पर 142 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की टीम ने श्रीवत्स के शानदार 80 और अभिमन्यु ईश्वरन के 46 रनों की पारी की मदद से 18.1 ओवरों में 4 विकेट पर 143 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
 
रेलवे की पारी में प्रशांत गुप्ता ने 39 और प्रथम सिंह ने 22 रन बनाए। बंगाल की ओर से सायन घोष ने 2 विकेट लिए जबकि अशोक डिंडा, शाहबाज अहमद और प्रदीप्ता प्रमाणिक ने 1-1 विकेट हासिल किए। गुजरात की तरफ से आशीष यादव ने 2 विकेट जबकि कृष्णकांत उपाध्याय और प्रशांत अवस्थी ने 1-1 विकेट लिया।
 
दिल्ली 83 पर ढेर, विदर्भ 9 विकेट से जीता : विदर्भ ने अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत इंदौर में दिल्ली को सुपरलीग ग्रुप 'बी' के मुकाबले में शुक्रवार को 83 रनों पर ढेर करने के बाद 9 विकेट से जीत हासिल कर ली। विदर्भ के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी से दिल्ली की बल्लेबाजी पूरी तरह विफल रही और उसकी पारी 16.2 ओवरों में 83 रनों पर सिमट गई। विदर्भ ने 8.3 ओवरों में ही 1 विकेट पर 85 रन बनाकर मैच जीत लिया।
 
दिल्ली की पारी में सलामी बल्लेबाज हितेन दलाल ने सर्वाधिक 42 और ऑलराउंडर पवन नेगी ने 18 रन बनाए। दिल्ली के 9 बल्लेबाज दहाई की संख्या में भी नहीं पहुंच सके। दिल्ली की टीम अपने 5 विकेट 20 रन पर गंवाने के बाद वापसी नहीं कर पाई।
 
हितेन और नेगी ने 6ठे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की लेकिन इसके बाद दिल्ली ने अपने आखिरी 5 विकेट मात्र 9 रन जोड़कर गंवा दिए। विदर्भ की ओर से उमेश यादव, श्रीकांत वाघ, अक्षय कार्नेवार और यश ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए जबकि अथर्व ताइदे को 1 विकेट मिला।
 
कम रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भ की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 8.3 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विदर्भ की पारी में सलामी बल्लेबाज जितेश शर्मा 41 रन बनाकर आउट हुए जबकि अथर्व ताइदे 32 रन पर नाबाद रहे। दिल्ली की ओर से सुबोध भाटी ने 1 विकेट हासिल किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच का ताजा हाल