Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्रृंखला जीतने के इरादे से निर्णायक मुकाबले में उतरेगा भारत

हमें फॉलो करें श्रृंखला जीतने के इरादे से निर्णायक मुकाबले में उतरेगा भारत
, गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017 (15:30 IST)
हैदराबाद। पिछले मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक तीसरे और आखिरी टी-20 क्रिकेट मैच में अपनी गलतियों से सबक लेकर श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगी। वनडे श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया पर धमाकेदार जीत के बाद भारत ने रांची में पहला टी-20 मैच भी 9 विकेट से जीता लेकिन गुवाहाटी में उसे पराजय झेलनी पड़ी।
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया सफलता के बावजूद कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उसे हराना हमेशा कठिन होता है। गुवाहाटी में 8 विकेट से जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया निर्णायक मैच में बुलंद हौसलों के साथ उतरेगा।
 
भारत बारसापारा स्टेडियम में खेल के हर विभाग में उन्नीस साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया के नए तेज गेंदबाज जासन बेहरेंडोर्फ के सामने भारत का मजबूत बल्लेबाजी क्रम टिक नहीं सका। कप्तान कोहली खाता भी नहीं खोल सके और बाकी बल्लेबाजों का भी उल्लेखनीय योगदान नहीं रहा। अब वे अपनी गलतियों से सबक लेकर उतरेंगे।
 
गुवाहाटी में भारत के स्ट्राइक गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की मोइजेस हेनरिक्स और ट्रेविस हेड ने जमकर धुनाई की। दोनों ने निर्णायक 109 रनों की साझेदारी की। यादव ने या तो बहुत शार्ट गेंदें डालीं या फुल गेंद फेंकी और बल्लेबाजों को उसे भांपने में कोई दिक्कत नहीं हुई। इसके अलावा ओंस की भूमिका भी अहम रही, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई पारी में गेंद अधिक टर्न नहीं ले रही थी।
 
स्पिनरों के नाकाम रहने के बावजूद कप्तान कोहली बदलाव करके अक्षर पटेल को उतारेंगे, इसकी संभावना नहीं दिखती। तेज गेंदबाजी में भी आशीष नेहरा का बाहर रहना तय है, जो अगली श्रृंखला में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने जा रहे हैं। 
 
ऑस्ट्रेलिया ने वनडे श्रृंखला में केवल 1 मैच जीता था लेकिन गुवाहाटी में जिस तरह का खेल उसने दिखाया, उससे लगता है कि टीम ने खोई लय हासिल कर ली है। नियमित कप्तान स्टीव स्मिथ की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर ने अच्छा प्रदर्शन किया। बेहरेंडोर्फ ने उम्दा गेंदबाजी करके उनका काम आसान कर दिया और बल्लेबाजी में ऊपर भेजे गए हेनरिक्स भी कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे।
 
जेग स्पिनर एडम जाम्पा ने बीच के ओवरों में 2 विकेट लिए और उनसे शुक्रवार को भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी है और दर्शकों को इस पर काफी रन बनने की उम्मीद होगी। यहां आईपीएल मैच नियमित खेले जाते हैं लेकिन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच पहली बार हो रहा है। यहां शुक्रवार को बारिश गिरने के भी आसान नजर आ रहे हैं।
 
टीमें-
 
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, मनीष पांडे, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंडया, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, आशीष नेहरा, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल और अक्षर पटेल।
 
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर (कप्तान), जासन बेहरेंडोर्फ, डैन क्रिस्टियन, नाथन कूल्टर नाइल, आरोप फिंच, ट्रेविस हेड, मोईसेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, केन रिचर्ड्सन, एडम जाम्पा, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाये। 
 
मैच का समय : शाम 7 बजे से। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चिली के कोच को अभी भी चमत्कारिक वापसी की उम्मीद