Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चेपॉक स्टेडियम पहुंची टीम इंडिया, बीसीसीआई ने शेयर किया फोटो

Advertiesment
हमें फॉलो करें चेपॉक स्टेडियम पहुंची टीम इंडिया, बीसीसीआई ने शेयर किया फोटो
, सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (22:47 IST)
पिछले गुरुवार से शुरु हुआ टीम इंडिया का क्वारंटीन पीरियड आज खत्म हुआ और खिलाड़ी पहले टेस्ट में खेले जाने वाले चेपॉक स्टेडियम में दिखे। हालांकि सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया कल से इस स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस कर सकेगी। 
 
इंग्लैंड टीम के साथ ही भारतीय टीम के भी सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपॉर्ट निगेटिव आई है और कल से वह चेपॉक पर नेट प्रेक्टिस शुरु कर सकते हैं। बोर्ड ने बातचीत और वार्म अप करते हुए खिलाड़ियों की फोटो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा की।
गौरतलब है कि चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के चेन्नई में खेले जाने वाले पहले दो मैचों के लिए इंग्लैंड और भारतीय खिलाड़ियों का क्वारंटीन शुरू 28 जनवरी से शुरु हो गया था। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को लीला पैलेस होटल में क्वारंटीन किया गया था। 
 
तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों के मुताबिक दोनों टीम के खिलाड़ियों को लीला पैलेस होटल में छह दिनों तक जैव सुरक्षित वातावरण (बायो-बबल) में रहना था। इस दौरान उनका हर तीन दिन में कोरोना टेस्ट किया गया।क्वारंटीन के बाद दोनों टीमें दो फरवरी से नेट पर अभ्यास शुरू करेंगी। उन्हें पहले टेस्ट से पहले ट्रेनिंग के लिए तीन दिन मिलेंगे।चेन्नई के चेपॉक  स्टेडियम में पांच फरवरी से पहला और 13 फरवरी से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। (वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

घरेलू टी -20 फाइनल के विजयी कप्तान दिनेश कार्तिक ने यह कहा अपनी टीम के लिए