Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टीम इंडिया के यह सीनियर खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से (Video)

कैनबरा में अभ्यास मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

हमें फॉलो करें टीम इंडिया के यह सीनियर खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से (Video)

WD Sports Desk

, गुरुवार, 28 नवंबर 2024 (15:30 IST)
UNI

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने 30 नवंबर से प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ दो दिवसीय गुलाबी गेंद (Day Night Test) अभ्यास मैच से पहले गुरुवार को यहां भारतीय क्रिकेट टीम के एक स्वागत समारोह में मेजबानी की।यह मैच मनुका ओवल में खेला जाएगा जो छह दिसंबर से एडिलेड में होने वाले दिन-रात्रि टेस्ट के लिए अच्छी तैयारी के तौर पर काम करेगा।

भारत पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला के शुरुआती टेस्ट में 295 रन से जीत दर्ज की थी। यह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रनों के लिहाज से टीम की सबसे बड़ी जीत है।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने सभी साथियों को उनसे मिलवाया। अल्बानीज ने इस दौरान पर्थ टेस्ट में टीम की जीत के नायक रहे जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली की प्रशंसा की।

ALSO READ: Adelaide Test : रोहित शर्मा के आने के बाद केएल राहुल को टीम में मिलेगी जगह? Playing XI देखना होगा दिलचस्प

ऑस्ट्रेलिया की संसद में बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘इस सप्ताह मनुका ओवल में प्रधानमंत्री एकादश के सामने एक शानदार भारतीय टीम के खिलाफ बड़ी चुनौती होगी। लेकिन जैसा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि मैं ऑस्ट्रेलिया का समर्थन करूंगा। ’’जैक एडवर्ड्स के नेतृत्व में प्रधानमंत्री एकादश ने भी अल्बानीज से भी मुलाकात की।


रोहित ने संसद को भी संक्षिप्त रूप से संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों के समृद्ध इतिहास पर प्रकाश डाला जिसमें क्रिकेट के प्रति उनका साझा प्रेम भी शामिल है।उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में खेलने की चुनौती पसंद है और वे इस देश और यहां की संस्कृति को जानने का लुत्फ उठाते हैं।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट श्रृंखला जीती है और रोहित ने कहा कि टीम उस सफलता को आगे बढ़ाने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया और भारतीय प्रशंसकों का मनोरंजन करना चाहती है।

 क्रिकेट कूटनीति भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों का एक अहम हिस्सा है।अल्बानीज ने पिछले साल भारत की आधिकारिक यात्रा के दौरान भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद में टेस्ट मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में वापसी पर केन विलियमसन 7 रनों से चूके शतक