Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलियाई दौरे में सीरीज शुरु होने के पहले टीम इंडिया ने लाल और गुलाबी गेंद से अभ्यास किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलियाई दौरे में सीरीज शुरु होने के पहले टीम इंडिया ने लाल और गुलाबी गेंद से अभ्यास किया
, बुधवार, 18 नवंबर 2020 (00:10 IST)
सिडनी। भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले एकदिवसीय श्रृंखला ODI series में भाग लेना है लेकिन कप्तान विराट कोहली  (Virat Kohli) की अगुवाई में टीम के शीर्ष बल्लेबाजों ने अगले महीने होने वाली 5 दिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए मंगलवार को लाल और गुलाबी गेंद (red and pink balls) से टेस्ट मैच की तरह अभ्यास किया। इस अभ्यास सत्र में एकदिवसीय, टी20 और टेस्ट टीम में शामिल सभी शीर्ष बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने हिस्सा लिया।
 
कप्तान विराट कोहली ने ट्‍विटर पर वीडियो पोस्ट की जिसमें वह अनुभवी मोहम्मद शमी और युवा मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी पर अभ्यास कर रहे है। उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा, ‘मुझे टेस्ट क्रिकेट (अभ्यास) सत्र पसंद है।’ कोहली 17 दिसंबर से एडीलेड में खेले जाने वाले शुरूआती टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौट आएंगे।
 
वीडियो में खिलाड़ियों को नेट की जगह मैदान के बीच बनी पिच पर टेस्ट मैच की तरह क्षेत्ररक्षण और दूसरे छोर पर बल्लेबाज के साथ बल्लेबाजी अभ्यास करते देखा गया। ज्यादातर खिलाड़ी पिछले दो महीनों से आईपीएल में व्यस्त थे ऐसे में उन्होंने सफेद गेंद से अभ्यास करने की जगह टेस्ट में इस्तेमाल होने वाली लाल और गुलाबी गेंद से अभ्यास करते हुए हुए देखा गया।
webdunia
सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल भी गुलाबी गेंद का सामना कर रहे थे, जिससे यह संकेत मिलता है कि पहले टेस्ट के लिए अंतिम 11 में उनकी दावेदारी होगी।
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भी एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें शमी और सिराज अलग-अलग बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते दिख रहे है। बीसीसीआई ने इस वीडियो के साथ लिखा, ‘गुरु और उनका शिष्य। जब मोहम्मद शमी और सिराज ने भारतीय टीम के नेट्स (अभ्यास) पर एक साथ गेंदबाजी की। तेज और सटीक।’

इससे पहले सोमवार को ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों का अभ्यस्त होने के लिए खिलाड़ियों को टेनिस गेंद से अभ्यास करते देखा गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाकिबुल को कोलकाता के काली मंदिर में पूजा करने पर जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार