Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चंद्रपॉल के बेटे का कहर, पहला ही टेस्ट सैंकड़ा रहा दोहरा शतक (Video)

हमें फॉलो करें चंद्रपॉल के बेटे का कहर, पहला ही टेस्ट सैंकड़ा रहा दोहरा शतक (Video)
, मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023 (13:02 IST)
बुलावायो: दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल (207 नाबाद) के दोहरे शतक और कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (182) के विशाल शतक के दम पर वेस्ट इंडीज ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी 447/6 रन के स्कोर पर घोषित की। ज़िम्बाब्वे ने दिन का खेल खत्म होने से पहले तीन विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिये।
 
तेजनारायण ने अपने करियर के पहले शतक को दोहरे शतक में बदलते हुए नाबाद 207 रन बनाये। उन्होंने 467 गेंदों की अपनी बेमिसाल पारी में 16 चौके और तीन छक्के लगाये। अपने करियर का तीसरा मैच खेल रहे तेजनारायण ने इसी के साथ पिता शिवनारायण (203) के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर को भी पीछे छोड़ दिया।
 
तेजनारायण का साथ देते हुए ब्रैथवेट ने 312 गेंद पर 182 रन बनाये, जिसमें 18 चौके शामिल थे। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 336 रन जोड़े, जो वेस्ट इंडीज के लिये टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिये सबसी बड़ी साझेदारी है।
यह साझेदारी टूटने के बाद हालांकि जिम्बाब्वे ने कुछ हद तक मैच में वापसी की। वेस्ट इंडीज का मध्यक्रम तेज रन बनाने के प्रयास में ढह गया, जबकि तेजनारायण का दोहरा शतक पूरा होते ही कप्तान ब्रैथवेट ने पारी घोषित कर दी।वेस्ट इंडीज के विशाल स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने शुरुआती ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि चाय के बाद उन्होंने तीन विकेट जल्दी गंवा दिये।
इनोसेंट काइया ने पहले विकेट के लिये तनुनुरवा मकोनी (33) के साथ पहले विकेट के लिये 63 रन जोड़े। अल्ज़ारी जोसेफ़ ने मकोनी को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी।चमू चिभाभा और कप्तान क्रेग इर्विन क्रमशः 13 और नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गये, जबकि काइया 59 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया को टी-20 विश्वकप जिताने वाले कप्तान अरोन फिंच ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास