Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मंगलदेव के मंदिर में महापूजा से मिली नई ऊर्जा : डॉ. केजे श्रीनिवास

वेस्ट इंडीज में भारत के राजदूत डॉ. केजे श्रीनिवास ने की पूजा और आरती

Advertiesment
हमें फॉलो करें मंगलदेव के मंदिर में महापूजा से मिली नई ऊर्जा : डॉ. केजे श्रीनिवास
, बुधवार, 18 जनवरी 2023 (18:44 IST)
अमलनेर- Shri Mangal Dev Grah Mandir । कुछ दिनों पूर्व वेस्ट इंडीज में भारतीय राजदूत डॉ. केजे ने महाराष्ट्र के जलगांव के पास अमलनेर में स्थित मंगलदेव मंदिर में मंगलदेव का दर्शन किए। यहां उन्होंने भूमिपुत्र मंगलदेव की पूजा अर्चना भी की। उन्होंने कहा कि मंगलदेव का मंदिर एक ऐसी जगह है जहां हमारे मन को शांति मिलती है। इसलिए मैंने अमलनेर के मंगलग्रह मंदिर में महापूजा की। मैंने महसूस किया कि मेरे अंदर एक नई ऊर्जा का प्रवाह हो रहा है।
 
मंगलवार को डॉ. केजे श्रीनिवास ने सुबह करीब पांच बजे मंगलदेव की महापूजा की। उन्होंने पूजा के बाद अपना मत व्यक्त करते हुए कहा कि मंदिर में आकर उनके मन को शांति मिली है। इसी स्थान पर यहां के गुरुजी ने मेरी पूजा करने का महत्व भी स्पष्ट रूप से समझाया। इस प्रकार की पूजा हर जगह नहीं की जाती है। उन्होंने कहा कि मंगल ग्रह मंदिर में पूजा करने के बाद मैंने खुद को फिर से ऊर्जावान महसूस किया। महापूजा के बाद डॉ. केजे श्रीनिवास ने महाआरती भी की। 
 
डॉ. श्रीनिवास विशेष महापूजा के लिए वेस्टइंडीज से अमलनेर आए थे। वे मंदिर के प्राकृतिक वातावरण से अभिभूत हुए। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा महसूस की जा सकती है। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राशिफल 19 जनवरी 2023 : क्या लेकर आया है गुरुवार का दिन, 12 राशियों के लिए