Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भगवान मुझे बताओ, मुझे और क्या देखना है? पृथ्वी शॉ को अचानक क्या हुआ? क्यों कहा ऐसा?

हमें फॉलो करें Prithvi Shaw, Mayank Agarwal

WD Sports Desk

, बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (13:15 IST)
Prithvi Shaw Tell me God Post :  पृथ्वी शॉ के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं जिन्होंने 21 दिसंबर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मुंबई की टीम से बाहर किए जाने पर को निराशा व्यक्त की। कभी भारत के सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में शामिल रहे और टेस्ट डेब्यू पर शतक जड़ने वाले 25 वर्षीय पृथ्वी के लिए मौजूदा सत्र भूलने वाला रहा है।
 
फिटनेस और अनुशासनात्मक कारणों से पृथ्वी को रणजी ट्रॉफी लीग चरण के बीच से ही बाहर कर दिया गया था लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के लिए उनकी टीम में वापसी हुई जिसे मुंबई ने जीता। नवंबर में आईपीएल नीलामी (IPL Auction) में भी किसी फ्रेंचाइजी ने उनके लिए बोली नहीं लगाई।
 
शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता में भी उनका प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा। उन्होंने कुछ मौकों पर अच्छी शुरुआत की लेकिन अर्धशतक जड़ने में नाकाम रहे।
 
पृथ्वी ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर लिखा, ‘‘भगवान मुझे बताओ, मुझे और क्या देखना है? 65 पारियां, 55.7 की औसत और 126 के स्ट्राइक रेट से 3399 रन (विजय हजारे में) के बावजूद मैं काफी अच्छा नहीं हूं। लेकिन मैं आप पर अपना भरोसा बनाए रखूंगा और उम्मीद है कि लोग अब भी मुझ पर भरोसा करेंगे क्योंकि मैं निश्चित रूप से वापसी करूंगा। ओम साई राम।’’

webdunia
(Credit : Prithvi Shaw Instagram Story)

 



श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 17 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगे जिसे शुरुआती तीन मैच के लिए चुना गया है।

अनुभवी स्पिनर शम्स मुलानी (Shams Mulani) को भी टीम में जगह नहीं मिली है।
 
विजय हजारे टूर्नामेंट के पिछले सत्र में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टीम की अगुआई की थी।
 
भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भी टीम में जगह मिली है।
 
मुंबई अपने अभियान की शुरुआत 21 दिसंबर को अहमदाबाद में कर्नाटक के खिलाफ करेगा।
 
टीम इस प्रकार है:
 
श्रेयस अय्यर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, सिद्धेश लाड, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर, रॉयस्टन डियास, जुनेद खान , हर्ष तन्ना और विनायक भोर।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वनडे और T20I के कप्तान बने मिचेल सैंटनर, यह कहा कीवी स्पिनर ने (Video)