Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ना उम्र थमी, ना जोश – CSK के कैप्टन कूल का जलवा कायम! 44 पर भी फिट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Happy Birthday MS Dhoni

WD Sports Desk

, सोमवार, 7 जुलाई 2025 (15:49 IST)
Happy Birthday MS Dhoni : भारत के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी सोमवार को 44 बरस के हो गए। धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास के एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने एकदिवसीय विश्व कप, टी20 विश्व कप और चैंपियन्स ट्रॉफी तीनों खिताब जीते हैं। धोनी की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम 18 महीने तक दुनिया की नंबर एक टीम भी रही। पिछले महीने धोनी को 2025 के ICC Hall of Fame में शामिल किया गया।
 
धोनी ने लगभग पांच साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था लेकिन लगातार घुटने की चोट से परेशान रहने के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से खेल रहे हैं।
 
इस साल के आईपीएल में धोनी ने अधिकांश समय सुपरकिंग्स के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की जगह जिम्मेदारी संभाली क्योंकि वह कोहनी की चोट के कारण बाहर हो गए थे। उनकी अगुआई में टीम ने सत्र के अंत में कुछ प्रभावशाली जीत दर्ज की।

webdunia

 
पिछले कुछ वर्षों में धोनी की आक्रामक बल्लेबाजी की धार भी कुछ कुंद हुई है।
 
धोनी ने कुछ मैच में आठवें क्रम में भी बल्लेबाजी की लेकिन क्षमता में गिरावट के बावजूद इस सुपरस्टार के प्रशंसकों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है और आईपीएल के दो महीने के दौरान वह जहां भी खेले वहां स्टेडियम खचाखच भरा रहा।
 
सुपरकिंग्स ने अपने पांचों आईपीएल खिताब धोनी के नेतृत्व में जीते और फ्रेंचाइजी 2026 सत्र में एक बार फिर अपने ‘थाला’ की वापसी की उम्मीद कर रही है।
 
धोनी ने हालांकि ऐसा कोई वादा नहीं किया है।
 
धोनी ने कहा था, ‘‘यह निर्भर करता है। मैं फिर से यही कहूंगा कि मेरे पास निर्णय लेने के लिए चार-पांच महीने का समय है, मुझे यह तय करने की कोई जल्दी नहीं है कि क्या करना है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हर साल शरीर को फिट रखने के लिए 15 प्रतिशत अधिक प्रयास करना पड़ता है- यह मत भूलिए कि यह शीर्ष स्तर का क्रिकेट है।’’
 
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘यह पेशेवर क्रिकेट है, आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है और हमेशा प्रदर्शन ही मायने नहीं रखता है क्योंकि अगर क्रिकेटर प्रदर्शन के कारण संन्यास लेना शुरू कर देते हैं तो उनमें से कुछ 22 साल की उम्र में ही संन्यास ले लेंगे।’’
 
धोनी फिलहाल सुर्खियों से दूर अपने गृहनगर रांची में समय बिता रहे हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह देखना महत्वपूर्ण है कि आपके अंदर कितनी भूख है, आपकी फिटनेस कैसी है और आप टीम में कितना योगदान दे सकते हैं और टीम को आपकी जरूरत है या नहीं।’’ (भाषा) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विदेशी जमीन पर सबसे बड़ी टेस्ट जीत पर क्या बोले टीम इंडिया के खिलाड़ी (Video)