Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंग्लैंड की सरज़मीं पर चला भारत का दम, गंभीर बोले, हर क्रिकेटप्रेमी को गर्व होना चाहिए

Advertiesment
हमें फॉलो करें ind vs eng

WD Sports Desk

, मंगलवार, 29 जुलाई 2025 (14:17 IST)
IND vs ENG Test Series : भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा है कि इंग्लैंड का दौरा हमेशा कठिन होता है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इस सीरीज में जिस तरह की क्रिकेट खेली गई है, उस पर हर क्रिकेटप्रेमी को गर्व होगा। गंभीर सीरीज के दौरान टीम के समर्थन के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद देने के लिए सोमवार को इंडिया हाउस में संबोधित कर रहे थे। भारत ने चौथे टेस्ट में जीत की कगार पर पहुंचकर मैच ड्रॉ कराया था।
 
गंभीर ने कहा ,‘‘ इंग्लैंड का दौरा हमेशा कठिन होता है क्योंकि दोनों देशों के बीच इतिहास ऐसा है जिसे भुलाया नहीं जा सकता। हमने जब भी ब्रिटेन का दौरा किया है, हमें प्रशंसकों का अपार समर्थन मिला है। हम किसी भी चीज को हलके में नहीं लेते।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले पांच सप्ताह दोनों टीमों के लिए काफी रोमांचक रहे हैं। सीरीज में जिस तरह की क्रिकेट खेली गई है, उस पर हर क्रिकेटप्रेमी को गर्व होगा।’’
 
लंदन में भारतीय उच्चायोग द्वारा भारतवंशियों के स्वागत समारोह में भारतीय टीम का समुदाय के नेताओं, सांसदों और खेलप्रेमियों ने जबर्दस्त स्वागत किया।
 
भारत और इंग्लैंड के बीच निर्णायक पांचवां टेस्ट ओवल पर गुरुवार से खेला जाएगा।

गंभीर ने कहा ,‘‘ दोनों टीमों ने काफी प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन किया है। हमारे पास एक सप्ताह और है और हम पूरा प्रयास करेंगे कि देशवासियों और यहां मौजूद लोगों को गर्व करने का मौका दें।’’
 
इंग्लैंड में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दुरइस्वामी ने कहा कि टीम ने सीरीज में जिस तरह का जुझारूपन दिखाया है, वह विषमताओं से लड़ने की देश की इच्छाशक्ति का परिचायक है।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ यह शानदार सीरीज रही है और बेहतरीन भावना के साथ खेली गई। सारे मैच पांच दिन तक चले और रोमांचक रहे। हमारी टीम ने जिस तरह का जुझारूपन दिखाया है, वह नए भारत के जीवट का प्रतीक है। पांचवें टेस्ट का परिणाम चाहे जो हो, हमें अपनी टीम पर गर्व है। ’’
 
समारोह के आखिर में कमेंटेटर और पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) समेत कुछ खिलाड़ियों के साथ बातचीत सत्र का संचालन किया।
 
सीरीज में अब तक 700 से ऊपर रन बना चुके गिल ने कहा ,‘‘ सीरीज शुरू होने से पहले मुझे लगा कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हूं। मैने अपने खेल पर काफी काम किया और मैं खुद को साबित करना चाहता था।’’  (भाषा)

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रविचंद्रन अश्विन ने कहा, "मैंने नहीं कहा भारतीय क्रिकेटरों को पाकिस्तान के खिलाफ करें मैच का बहिष्कार"