Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोना कर रहा है PSL 2021 की किरकिरी, 1 से 3 हुई पॉजिटिव की संख्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोरोना कर रहा है PSL 2021 की किरकिरी, 1 से 3 हुई पॉजिटिव की संख्या
, मंगलवार, 2 मार्च 2021 (23:56 IST)
कराची:पाकिस्तान सुपर लीग में दो विदेशी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ का एक सदस्य कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया है लेकिन क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि टूर्नामेंट पर इसका कोई असर नहीं होगा।
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मीडिया निदेशक सामी बर्नी ने संक्रमित पाये गए तीन व्यक्तियों के नाम नहीं बताये।बर्नी ने नेशनल स्टेडियम पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैं इसकी पुष्टि करता हूं कि दो विदेशी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ का एक सदस्य कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया है।’’
 
इससे पहले सोमवार को पीएसएल में कोरोना संक्रमण का पहला मामला निकला था जब ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर फवाद अहमद पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे और उन्हें तुरंत क्वारंटीन में भेज दिया गया था।
 
पीसीबी के मुताबिक इस्लामाबाद युनाइटेड का स्काॉड सुरक्षित था क्योंकि जांच में नेगेटिव आई थी। दो बार पीएसएल चैम्पियन रह चुके इस्लामाबाद को सोमवार को क्वेटा ग्लेडिएटर्स से खेलना था लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि मैच दो घंटे देरी से शुरू होगा।
 
पीसीबी अधिकारी ने यह भी कहा कि एक और टीम के जांच नतीजे अभी आने बाकी है। उन्होंने कहा ,‘‘ टीम मालिकों के साथ वर्चुअल बैठक में कोरोना प्रोटोकॉल और बायो बबल संबंधी दिशा निर्देशों का और कड़ाई से पालन करने के मुताल्ल्लिक बात की गई।’’

बार बार बताने पर भी हुआ बायो सेक्योर बबल का उल्लंघन
 
पीएसएल को खिलाड़ियों और स्टाफ ने मजाक बना रखा है। इससे पहले बोर्ड की ओर से खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और मैच अधिकारियों को सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहने के तीन बाद ही बायो सेक्योर का बबल फूट गया था।
 
सीजन की शुरुआत से पहले एक खिलाड़ी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण उसे दस दिनों के लिए क्वारंटीन में भेज दिया गया था। ऐसा लग रहा था पीएसएल में बायो सेक्योर बबल सिर्फ नाम के लिए ही है। 
 
पेशावर जाल्मी टीम के एक वरिष्ठ खिलाड़ी और एक स्टाफ को पीएसएल 2021 से पहले बायो सेक्योर बबल से बाहर जाकर एक व्यक्ति से मिल बैठे थे। 
 
सभी खिलाड़ियों, उनके सहयोगकर्मियों, मैच अधिकारी और पारिवारिक सदस्यों को बार बार चेतावनी देने के बावजूद भी किसी के भी कान पर जूं नहीं रेंगी। अब हालात यह है कि विश्व क्रिकेट में पीएसएल और पाकिस्तान क्रिकेट की खिल्ली उड़ रही है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लगातार दूसरी जीत के बाद मणिका बत्रा WTT चैंपियनशिप के एकल क्वालिफायर के फाइनल राउंड में