Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टी20 मैच के हाईलाइट्‍स

हमें फॉलो करें भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टी20 मैच के हाईलाइट्‍स
, मंगलवार, 7 नवंबर 2017 (23:13 IST)
तिरुवनन्तपुरम। भारत ने बारिश से बाधित तीसरे और अंतिम टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 6 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 21 से कब्जा जमाया। 8-8 ओवर के इस मैच में भारत ने 5 विकेट खोकर 67 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 61 रन ही बना सकी मैच के हाईलाइट्‍स... 

भारत की तीसरे टी20 मैच में 6 ‍रन से रोमांचक जीत
न्यूजीलैंड ने 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 61 रन बनाए
ग्रैंडहोम 17 और सेंटनर 3 रन पर नाबाद रहे
हार्दिक पांड्‍या ने अंतिम ओवर में 12 रन दिए 
 
भारत तीसरा टी20 मैच जीतने के नजदीक
न्यूजीलैंड को 6 गेंदों में जीत के लिए 19 रनों की दरकार
न्यूजीलैंड ने छठा विकेट गंवाया, ब्रूस 4 रन पर आउट
बुमराह की गेंद पर ब्रूस को धोनी ने लपका 
 
न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट आउट...
न्यूजीलैंड को 11 गेंदों में जीत के लिए 29 रनों की जरुरत
जसप्रीत बुमराह की गेंद पर निकल्स (2) को श्रेयस अय्यर ने लपका
 
न्यूजीलैंड को चौथा झटका...फिलिप्स आउट
11 रन बनाने वाले फिलिप्स को धवन ने कुलदीप की गेंद पर लपका
न्यूजीलैंड 4.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 28 रन 
 
न्यूजीलैंड को सबसे बड़ा सदमा...केन विलियमसन रन आउट
कुलदीप यादव की गेंद पर विलियमसन 8 रन पर रन आउट
हार्दिक पांड्‍या का सीधा थ्रो विकेट पर लगा
4.3 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट खोकर 28 रन
 
न्यूजीलैंड को जीत के लिए 24 गेंदों में 42 रनों की दरकार
फिलिप्स 10 और केन विलियमसन 7 रन पर नाबाद
फिलिप्स को टी20 का विशेषज्ञ बल्लेबाज माना जाता है
55 हजार दर्शकों के बीच भारतीय गेंदबाजों की अग्निपरीक्षा 
3 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट खोकर 16 रन
केन विलियमसन 5 और फिलिप्स 2 रन पर नाबाद 
 
न्यूजीलैंड ने दूसरा विकेट खोया, मुनरो आउट
कॉलिन मुनरो 7 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने
रोहित शर्मा ने सीमा रेखा पर मुनरो का अविश्वसनीय कैच लपका
न्यूजीलैंड का स्कोर 1.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 8 रन
 
न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, मार्टिन गुप्टिल आउट..
मार्टिन गुप्टिल पहले ही ओवर में आउट
भारत की तरह न्यूजीलैंड की शुरुआत भी निराशाजनक
भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर की अंतिम गेंद पर गुप्टिल का ऑफ स्टंप उड़ाया
गुप्टिल ने केवल 1 रन बनाया। न्यूजीलैंड 1 ओवर में 1 विकेट खोकर 8 रन
दूसरे छोर पर कॉलिन मुनरो 7 रन पर नाबाद 
 
भारत ने 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 67 रन बनाए
हार्दिक पांड्‍या 14 और एमएस धोनी 0 पर नाबाद रहे
सोढ़ी ने 2, साउथी ने 2 और बोल्ट ने 1 विकेट लिया
7.2 ओवर में भारत का स्कोर 5 विकेट खोकर 62 रन
7 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 61 रन
मनीष पांडे 17 रन बनाकर आउट
मैदान पर धोनी और हार्दिक पांड्‍या मौजूद 
 
भारत के विकेटों का पतझड़ जारी, चौथा विकेट भी आउट..
भारत ने 5.4 ओवर में चौथा विकेट गंवाया
श्रेयस अय्यर 6 रन पर सोढ़ी का शिकार बने
अय्यर का कैच मार्टिन गुप्टिल ने लपका
तीसरे टी20 मैच में भारत की बहुत बुरी हालत
 
पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 40 रन
मनीष पांडे 6 और श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर क्रीज पर है
तीन विकेट जल्दी गिरने से स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया है
 
विराट कोहली 13 रन बनाकर आउट...
भारत ने 3.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 30 रन ही बनाए हैं
विराट कोहली को ईश सोढ़ी की गेंद पर सीमा रेखा पर ट्रेंट बोल्ट ने लपका
विराट कोहली टीम के लिए 13 रन ही बना सके 
 
रोहित शर्मा आउट...भारत ने जल्दी जल्दी 2 विकेट गंवाए
टिम साउथी ने तीसरे ओवर में 2 विकेट चटखाए
साउथी ने पहले शिखर धवन (6) को और फिर रोहित शर्मा (8) को आउट किया
 
शिखर धवन आउट, भारत एक विकेट खोकर 15 रन
अभी तक केवल 2.2 ओवर का खेल हुआ है
शिखर धवन छक्का लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए
शिखर धवन ने केवल 6 रन पर पैवेलियन लौटे
 
भारतीय पारी की शुरुआत शिखर धवन और रोहित शर्मा ने की
2.1 ओवर में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 15 रन
 
मैच से पहले का हाल...मैच 8-8 ओवर करने का मतलब यह है कि प्रत्येक टीम का एक गेंदबाज सिर्फ 2 ओवर ही करेगा। इस बीच टॉस की रस्म निभाई गई। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया है।
 
यहां पर ग्राउंडसमैन टावेल के जरिए मैदान सुखाने की मशक्कत कर रहे थे और उनकी यह मेहनत रंग भी लाई। नियमानुसार 6.30 बजे टॉस हो जाना था लेकिन मैदान की गंभीर हालत को देखते हुए अंपायरों ने 9.30 बजे टॉस किया।  मौसम की नजाकत को देखते हुए निर्धारित ओवरों की संख्या भी घटाकर 8-8 ओवर की कर गई है। 
webdunia
भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला का नई दिल्ली में खेला गया पहला मैच जीता था जबकि न्यूजीलैंड ने राजकोट में दूसरे मैच में जीत दर्ज की थी। इस तरह दोनों ही टीमों के लिए यह 'करो या मरो' का मैच बन गया है। जब तक मैदान को सुखाने का काम जारी था, तब विराट कोहली अपने तीन साथियों के साथ फुटबॉल खेल रहे थे 
 
पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है और करीब-करीब सभी दर्शक भारतीय टीम की हौसलाअफजाई करने के लिए ब्लू ड्रेस में आए हुए हैं। कई दर्शकों के हाथ में छातें हैं तो कई दर्शक बारिश की आशंका के मद्देनजर बाकायदा रेनकोट पहने हुए हैं। यहां पर एमएस धोनी के प्रशंसक भी बड़ी संख्या में आए हैं।
 
वैसे कल से ही इस तीसरे और अंतिम टी20 मैच में बारिश के काले बादल मंडरा रहे थे और भविष्यवाणी भी की गई थी कि वर्षा मैच को प्रभावित कर सकती है। मंगलवार को भी यहां बारिश हुई जिसके कारण मैदान तरबतर हो गया। 
webdunia
केरल क्रिकेट एसोसिएशन को पूरी उम्मीद है कि यहां पर मैच होगा। इसके लिए तीन सुपर सॉपर्स उपयोग में लाए जा रहे हैं। ताजा हाल यह है कि विकेट पर से कवर्स अभी हटाए नहीं गए हैं।
 
29 सालों के बाद तिरुअनंतपुरम में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाने वाला है लेकिन बारिश ने हजारों क्रिकेटप्रेमियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। यह पहला प्रसंग है जबकि यह शहर किसी टी20 मैच की मेजबानी करने जा रहा है।
webdunia
भारत ने पिछले 6 एकदिवसीय और टी20 के निर्णायक मैचों में फतह पाई है जबकि न्यूजीलैंड ने भी 2014 के बाद से 2 या 2 से अधिक मैचों की सीरीज में कभी भी हार का सामना नहीं किया है। उसने 2014 के बाद से चार सीरीज जीती हैं और 3 सीरीज ड्रॉ करवाई हैं।
 
 
मैच भले ही शुरु नहीं हुआ हो लेकिन इस मैच का लाइव टेलीकास्ट करने के लिए कॉमेंट्री बॉक्स में वीवीएस लक्ष्मण मौजूद हैं। लक्ष्मण की राय में एमएस धोनी को नंबर 6 के बजाए नंबर 4 पर उतारना चाहिए। यह ऐसी पोजीशन है, जहां से धोनी मैच जितवा सकते हैं। (वेबदुनिया न्यूज)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैरीकॉम फाइनल में, पांचवें स्वर्ण से एक पंच दूर