Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इयोन मोर्गन ने किया खुलासा, इस तरह मिली इंग्लैंड के खिलाड़ियों को IPL-2019 में खेलने की स्वीकृति

हमें फॉलो करें इयोन मोर्गन ने किया खुलासा, इस तरह मिली इंग्लैंड के खिलाड़ियों को IPL-2019 में खेलने की स्वीकृति
, गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (12:40 IST)
चेन्नई। इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन ने खुलासा किया है कि टीम के उनके साथियों का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 में खेलना सोची-समझी योजना का हिस्सा था और इसने उनकी टीम की विश्व कप में पहली खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई।

मोर्गन ने कहा कि उन्होंने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष एंड्रयू स्ट्रॉस से यह फैसला करने की गुजारिश की थी क्योंकि उनका मानना था कि वैश्विक प्रतियोगिता में होने वाले दबाव की बराबरी सिर्फ आईपीएल में की जा सकती है।

मोर्गन ने ‘क्रिकबज इन कंवर्सेशन’ पर हर्षा भोगले को कहा, आईपीएल में खेलना स्ट्रॉस की योजना का हिस्सा था। मैंने उनसे यह फैसला करने का आग्रह किया था क्योंकि अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय श्रृंखला में चैंपियंस ट्रॉफी या विश्व कप के दबाव को दोहराना मुश्किल है।
उन्होंने कहा, उसने मेरे से पूछा कि इसमें अलग क्या है। एक तो आप विदेशी खिलाड़ी के रूप में खेलते हो तो आप से काफी अपेक्षाएं होती हैं। अगर आप आईपीएल में खेलते हैं तो वहां अलग तरह का दबाव और अलग तरह की उम्मीदें होती हैं। कभी-कभी आप इससे बच नहीं सकते और आपको इससे निपटने का तरीका ढूंढना होता है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना के खौफ से दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी ऐश बार्टी अमेरिकी ओपन से हटीं