Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

समरवीरा होंगे श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच

Advertiesment
हमें फॉलो करें समरवीरा होंगे श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच
कोलंबो , रविवार, 5 नवंबर 2017 (15:01 IST)
कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने पूर्व टेस्ट बल्लेबाज तिलन समरवीरा को टीम का नया बल्लेबाजी कोच बनाए जाने की घोषणा की है।
 
एसएलसी के अध्यक्ष तिलंगा सुमतिपाला ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि समरवीरा इस समय मेलबोर्न में रहते हैं और वे सोमवार को श्रीलंका आएंगे जिसके बाद वे औपचारिक रूप से कोचिंग का पदभार संभालेंगे। समरवीरा टीम के साथ इस महीने भारत दौरे पर आएंगे, जहां श्रीलंका को 3 टेस्ट, 3 वनडे और 3 ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
 
41 वर्षीय समरवीरा हसन तिलकरत्ने की जगह लेंगे, जो जुलाई से कोचिंग का जिम्मा संभाल रहे थे। समरवीरा इससे पहले बांग्लादेश को गत वर्ष सितंबर से ही कोचिंग दे रहे थे। समरवीरा ने श्रीलंका के लिए 81 टेस्ट मैचों में 5,462 रन बनाए थे। उन्होंने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बुमराह ने किया युवा तेज गेंदबाज सिराज का समर्थन