Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साल 2020 में यह रहे टेस्ट के टॉप 3 बल्लेबाज और गेंदबाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें साल 2020 में यह रहे टेस्ट के टॉप 3 बल्लेबाज और गेंदबाज
, शुक्रवार, 1 जनवरी 2021 (18:16 IST)
साल 2020 अलविदा कह चुका है। यह साल कोविड और लॉकडाउन के कारण जाना जाएगा, जिसके चलते जिंदगी थम सी गई। टी-20 विश्वकप समेत कई क्रिकेट सीरीज भी स्थगित हुई और सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेला गया। 
 
जिस देश ने टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा खेला उस देश का बोलबाला टेस्ट के टॉप 3 बल्लेबाजों और गेंदबाजो की फहरिस्त में दिखा। कोविड काल के बाद क्रिकेट को शुरु करने का जिम्मा इंग्लैंड ने लिया और इंग्लैंड के ज्यादातर खिलाड़ी ही इस लिस्ट में शुमार हैं। 
 
अगर बात करें 2020 के टॉप 3 टेस्ट बल्लेबाजों की तो तीनों ही इंग्लैंड के बल्लेबाज हैं। पिछले साल सबसे ज्यादा रन बनाए इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने । कुल 7 मैचों में उन्होंने 58 की औसत से 640 रन बनाए । अगले पायदान पर रहे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डीबी सिबली जिन्होंने 9 मैचों में 47 की औसत से 615 रन बनाए। तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रहे जेड क्रॉली , इन्होंने भी 7 मैचों में 52 की औसत से 580 रन बनाए। 
गेंदबाजी की बात करें तो साल 2020 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे इंग्लैंड के क्रिस ब्रोड। उन्होंने 15 पारियो में कुल 38 विकेट चटकाए। दूसरे पायदान पर रहे न्यूजीलैंड के टिम साउदी जिन्होंने 10 पारियों में 30 विकेट झटके। तीसरे स्थान पर भी न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन रहे जिन्होंने 10 पारियों में 25 विकेट लिए। 
 
 साल 2020 में टीम इंडिया ने कुल 4 मैच खेले। इन चार टेस्ट मैचों में से भारत ने 2 न्यूजीलैंड के विरुद्ध और 2 ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले। इस कारण भारत का कोई भी खिलाड़ी टॉप 3 ही नहीं टॉप 10 की लिस्ट में भी नहीं है। (वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

1.5 महीने में कश्मीर से कन्याकुमारी तक पहुंचे 30 पैरा साइक्लिस्ट