Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्रेविस हैड बने भारत के लिए सिरदर्द, फैंस ने कहा 'ये बंदा टीम के लिए एक बुरा सपना है'

हमें फॉलो करें ट्रेविस हैड बने भारत के लिए सिरदर्द, फैंस ने कहा 'ये बंदा टीम के लिए एक बुरा सपना है'
webdunia

कृति शर्मा

, शनिवार, 7 दिसंबर 2024 (13:47 IST)
Travis Head, A Nightmare for Team India : भारतीय फैंस अगर इस दौर में किसी खिलाड़ी से सबसे ज्यादा डरते है तो वो खिलाड़ी है, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड, वे जब भी भारत के सामने आते हैं कुछ न कुछ कारनामा कर भारतीय फैंस के सपनों पर पानी फेर जाते हैं। वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल कोई याद नहीं करना चाहता, न एक फैन दूसरे क्रिकेट फैन को उसकी याद दिलाना चाहता है लेकिन ट्रेविस हेड खुद बीच-बीच में, दूसरे फॉर्मेट में भी, टीम के सामने आकर गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन जाते हैं और ना चाहकर भी 19 नवंबर फिर सबको याद आ ही जाता है।  

ऐसा ही हुआ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के दूसरे मैच में, यह मैच पिंक बॉल से एडिलेड में खेला जा रहा है जहां ट्रेविस हेड ने सिर्फ 111 गेंदों में भारत के खिलाफ शतक जड़ कर टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उन्होंने इस पारी के दौरान 11 चौके और 4 छक्के जड़े।

यह डे-नाइट टेस्ट (Day-Night Tests) में उनका तीसरा शतक था। गुलाबी गेंद से सर्वाधिक चार शतक लगाने का रिकॉर्ड मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के नाम है।

दिन-रात टेस्ट में सर्वाधिक शतक
(Most 100s in day-night Tests)
 
4 मार्नस लाबुशेन
3 ट्रैविस हेड
2 असद शफीक और दिमुथ करुणारत्ने

यह ट्रैविस हेड का 51 टेस्ट मैचों में आठवां और भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट शतक है।  
 
हेड ने साथ ही 2022 में होबार्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 112 गेंदों के अपने पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए दिन-रात टेस्ट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

Day-Night Test में सबसे तेज़ शतक (गेंदों का सामना)
111  हेड बनाम भारत एडिलेड 2024
112  हेड बनाम इंग्लैंड होबार्ट 2022
125  हेड बनाम वेस्टइंडीज एडिलेड 2022
139  रूट बनाम वेस्टइंडीज एजबेस्टन 2017
140 असद शफीक बनाम ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन 2016

हेड ने अपना यह शतक अपने New Born Baby को डेडिकेट करते हुए इस माइलस्टोन का जश्न मनाया। 

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने से पहले उन्होंने 141 गेंदों में 140 रन बनाए, जिसमे 17 चौके और 4 छक्के शामिल है। सिराज ने उन्हें अग्रेशन दिखाते हुए पवेलियन की और भेजा।  

ट्रेविस हेड को भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करना बहुत पसंद है, ऐसा लगता है कि भारतीय टीम के खिलाफ वे बीस्ट बन जाते हैं। 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में भी उन्होंने भारत के खिलाफ 163 रन जड़ ऑस्ट्रेलिया को 209 रनों की जीत दिलाई थी और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप फाइनल भला कौन भारतीय फैन भूल सकता है, जहाँ उन्होंने सेंचुरी जड़ भारत के सपनों पर पानी फेर दिया था। 

टेस्ट में भारत के खिलाफ ट्रैविस हेड का रिकॉर्ड
ट्रेविस हेड ने टेस्ट में भारत के खिलाफ 12 मैच खेले हैं, जिसमें उनके 48 की औसत से 900 से अधिक रन हैं।
भारत के खिलाफ उनकी पिछली 6 पारियां 90, 163, 18, 11, 89 और नाबाद 140 रन हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND vs AUS : भारत के साथ दूसरे टेस्ट में भी Cheating? अंपायर और टेक्नोलॉजी पर उठे सवाल