Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोच की बात ना मानकर अलग बल्लेबाज बने हेड, पूर्व कीपर ने किया खुलासा (Video)

हेड और लैंगर के बल्लेबाजी पर अलग विचार थे, लेकिन बदलाव से आउटपुट में बड़ा बदलाव आया: पेन

हमें फॉलो करें कोच की बात ना मानकर अलग बल्लेबाज बने हेड, पूर्व कीपर ने किया खुलासा (Video)

WD Sports Desk

, बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (18:50 IST)
टिम पेन ने खुलासा किया कि ट्रेविस हेड और जस्टिन लैंगर के बल्लेबाजी के बारे में विचार अलग थे लेकिन पूर्व कोच ने रक्षण को प्राथमिकता दी जिससे बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की नैसर्गिक आक्रामक शैली पर लगाम कसी और उन्हें सफलता मिली।

हेड की शानदार 140 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में भारत पर 10 विकेट से जीत दर्ज की और पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली।

पेन ने ‘SEN Cricket’ पर कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि उनमें से किसी को भी मेरे ऐसा कहने से कोई ऐतराज होगा लेकिन उनके और जस्टिन लैंगर की राय अलग हुआ करती थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आपके पास कमेंट्री में टेस्ट के महान खिलाड़ी हैं और आपके पास टेस्ट के महान खिलाड़ी (लैंगर) हैं जो कोचिंग कर रहे हैं। साथ ही ग्रीम हिक भी हैं जो बल्लेबाजी कोच के तौर पर सलाह दे रहे थे। ’’

पेन ने कहा, ‘‘वे उसके डिफेंस पर काम करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। वह एक युवा टेस्ट खिलाड़ी था जो प्रभावित करने और टीम में बने रहने की कोशिश कर रहा था, इसलिए वह सभी को खुश करने की कोशिश कर रहा था। ’’
30 वर्षीय हेड ने लैंगर के कार्यकाल के अंत में और मौजूदा कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड और कप्तान पैट कमिंस के मार्गदर्शन में अपने नैसर्गिक खेल खेलने के बाद सफलता का आनंद लिया है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्मृति पर सदरलैंड का सैंकड़ा भारी, महिला टीम तीसरा वनडे भी हारी