Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्रैंट ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों के किए बोल्ट ढीले, 4 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को दिलाई जीत

हमें फॉलो करें ट्रैंट ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों के किए बोल्ट ढीले, 4 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को दिलाई जीत
, शनिवार, 20 मार्च 2021 (16:00 IST)
ड्यूनेडिन:न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रैंट बोल्ट को खेलना फैब फोर के बल्लेबाजों के बस की बात नहीं रहती। उस पर अगर न्यूजीलैंड की पिच हो तो बल्लेबाज खैर मनाता है कि बोल्ट की गेंदे जितनी कम खेलेने को मिले उतना अच्छा। आज बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर ट्रैंट बोल्ट जमकर बरसे। 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (4/27) और ओपनर मार्टिन गप्टिल (38) की आतिशी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने यहां शनिवार को पहले एकदिवसीय मुकाबले में आठ विकेट से हरा कर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है।

अपना 100 एकदिवसीय मुकाबला खेलते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान टाॅम लैथम ने टॉस जीत कर बंगलादेश को पहले बल्लेबाजी दी और बंगलादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 41.5 ओवर में मात्र 131 रन पर ढेर हो गई, जबकि न्यूजीलैंड ने बड़ी सरलता से लक्ष्य का पीछा किया और 21.2 ओवर में 132 रन बना कर आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की।
 
न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी की रीड ट्रेंट बोल्ट ने बंगलादेश को शुरुआती झटके दिए, जिसने शुरू में ही बंगलादेश की स्थिति बिगाड़ दी। बोल्ट का पहला शिकार बंगलादेश के कप्तान और सबसे अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल बने। 19 के स्कोर पर तमीम के रूप में बंगलादेश का पहला विकेट गिरा। तमीम पगबाधा आउट हुए। बोल्ट यही नहीं रुके और 19 के स्कोर पर ही सौम्य सरकार को आउट कर बंगलादेश को दूसरा झटका दिया।

परेशानी में पड़ी बांग्लादेश की पारी को विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम और महमदुल्लाह ने थोड़ी राहत दी लेकिन स्विंग करती हुई स्थितियों में तो भारतीय बल्लेबाज ही फेल हो जाते हैं तो फिर यह तो बांग्लादेशी बल्लेबाज हैं जो एशिया पिचों के अलावा बाकी देशों में उतना अच्छा रिकॉर्ड नहीं रखते।

मुश्किल रहीम और लिटन दास क्रमश: 23 और 19 रन पर आउट हुए। इसके बाद बंगलादेश की पारी बिखरती गई और 41.5 ओवर में 131 रन पर टीम ऑलआउट हो गई। बोल्ट के अलावा न्यूजीलैंड की ओर से जिम्मी निशम ने 27 रन खर्च कर दो, मिचेल सैंटनर ने 23 रन खर्च कर दो और मैट हेनरी ने 26 रन देकर एक विकेट लिया।
 
मुश्फिकुर रहीम ने 49 गेंदो में 23 रन बनाए जिसमें 2 चौके शामिल थे। महमदुल्लाह ने सर्वाधिक 54 गेंदो में 27 रन बनाए जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल था। मेहंदी हसन और तस्कीन अहमद ने मुख्य बल्लेबाजों के पवैलियन लौट जाने के बाद जरूर कुछ हाथ दिखाए लेकिन यह कभी भी काम नहीं आने वाला था। दोनों के आउट होने के बाद बांग्लादेश की पारी भी जल्दी ही सिमट गई। 
 
न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 8.5 ओवर में 27 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए। उन्होंने तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, तस्कीन अहमद और हसन महमूद को आउट किया। जिम्मी निशम मिचेल सैंटनर ने दो-दो और मैट हैनरी ने 1 विकेट लिया है। बांगलादेश की पूरी टीम महज 42वें ओवर में 131 रन बनाकर आउट हो गई। 
मामूली लक्ष्य 132 रनों का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने वनडे नहीं टी-20 मोड में खेलना शुरु किया। छठवें ओवर में ही टीम ने 50 रन पूरे कर लिए। पहला विकेट मार्टिन गुप्टिल का रहा जिन्होंने 3 चौके और 4 छक्के मारकर 38 रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजों को कोई खास दिक्कत नहीं आयी।
 
डेवॉन कॉन्वोए ने संभलकर खेलना जारी रखा लेकिन जीत से पहले वह 27 रनों पर आउट हो गए। इसके बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने ज्यादा विकेट नहीं खोए और 22वें ओवर में ही 132 रन बना लिए। न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक रन हेनरी निकल्स ने बनाए। बाएं हाथ के निकल्स ने 53 गेंदो में 6 चौकौं की मदद से 49 रन बनाए। 
 
4 विकेट लेने वाले ट्रैंट बोल्ट को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। न्यूजीलैंड ने यह मैच जीतकर वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईएसएसएफ विश्व कप में दो भारतीय निशानेबाज निकले कोरोना पॉजिटिव