Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यह दो भारतीय करेंगे भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अपना डेब्यू

हमें फॉलो करें यह दो भारतीय करेंगे भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अपना डेब्यू
, गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (22:25 IST)
नई दिल्ली:भारत-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला में भारत के अंतर्राष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी और वीरेंद्र शर्मा टेस्ट में अंपायर के तौर पर पर्दापण करेंगे। चौधरी पहले और शर्मा दूसरे मैच में अंपायरिंग करेंगे। चौधरी तीसरे मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका निभाएंगे।
 
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को भारत और इंग्लैंड श्रृंखला के लिए उच्चस्तरीय अंतर्राष्ट्रीय अंपायर पैनल की घोषणा की। इसमें जोल विल्सन, माइकेल गफ और नीतीन मेनन के साथ अब अनिल चौधरी और विरेंद्र शर्मा को भी शामिल किया गया।

इसके अलावा सी शमशुद्दीन पहले टेस्ट मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका निभाएंगे, हालांकि इसे उनका पर्दापण नहीं माना जाएगा, क्योंकि मैदान पर अंपायरिंग को ही आधिकारिक रूप से मान्य माना जाता है। जवागल श्रीनाथ चेन्नई में दोनों टेस्टों में मैच रेफ्री होंगे। तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए अंपायरों की घोषणा बाद में की जाएगी। मौजूदा समय में अंतर्राष्ट्रीय अंपायर पैनल में भारत के चार अंपायर शामिल हैं।

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी श्रृंखला के 2 टेस्ट एमए चिदम्बरम स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेले जाएंगे।पहला टेस्ट मैच पांच फरवरी से शुरू होगा जबकि दूसरा टेस्ट 13 फरवरी से शुरु होगा।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सबसे कम गेंदो में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने रबाडा